महात्मा गांधी जयंती पर अनुकरणीय पहल समाज सेवक असीम मंडल ने लगाया 'एक पेड़ मां के नाम'
पत्रकार स्वतंत्र नामदेव
कांकेर जिला ब्यूरो
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के पावन अवसर पर, समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाने वाले असीम मंडल पी वी 122 निवासी ने एक अत्यंत प्रेरणादायक और मार्मिक पहल की शुरुआत की। गांधी जी के आदर्शों और पर्यावरण संरक्षण की भावना से ओत-प्रोत होकर, उन्होंने अपनी माता की स्मृति में एक पौधा लगाकर 'एक पेड़ अपनी माँ के नाम' अभियान को मूर्त रूप दिया।
असीम मंडल ने बताया इस पहल का उद्देश्य वृक्षारोपण के महत्व के साथ-साथ मातृशक्ति के प्रति सम्मान की भावना को भी उजागर करना था।
"गांधी जी ने हमेशा प्रकृति के संरक्षण और सादगीपूर्ण जीवन पर जोर दिया। मेरी माँ भी जीवनभर हमें प्रकृति से जुड़े रहने की सीख देती रहीं। मैं सभी से अपील करता हूँ कि वे अपनी माँ के नाम पर एक पौधा लगाकर इस धरती को हरा-भरा बनाने में योगदान दें।"
इस भावुक और पर्यावरण-केंद्रित पहल को उपस्थित लोगों ने खूब सराहा। इस दौरान मंडल ने समाज को यह संदेश दिया कि माँ का प्रेम और प्रकृति का संरक्षण, दोनों ही हमारे जीवन के आधार हैं। यह पहल न केवल पर्यावरण को समृद्ध करेगी, बल्कि लोगों को भावनात्मक रूप से अपनी जड़ों और रिश्तों से जुड़ने के लिए भी प्रेरित करेगी।
