Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

कांकेर: वन विभाग की बड़ी कार्रवाई: कापसी में अवैध लकड़ी जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

 वन विभाग की बड़ी कार्रवाई: कापसी में अवैध लकड़ी जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार।


पत्रकार स्वतंत्र नामदेव

कांकेर जिला ब्यूरो


वन विभाग ने अवैध लकड़ी के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए वन परिक्षेत्र कापसी के ग्राम पी.व्ही.01 रामनगर में एक व्यक्ति के निजी मकान से भारी मात्रा में इमारती लकड़ी जब्त की है। जब्त की गई लकड़ी का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग बीस हजार रुपये बताया जा रहा है।

वन परिक्षेत्र कापसी में यह कार्रवाई पश्चिम भानुप्रतापपुर के वनमण्डल अधिकारी, हेमचन्द पाहरे (भा.व.से.) और उप वनमण्डल अधिकारी पूर्व कापसी, रामनाथ शोरी के कुशल मार्गदर्शन में की गई। सर्च वारंट क्रमांक 03 दिनांक 10/10/2025 के आधार पर आरोपित निताई अधिकारी उर्फ नित्यानंद (पिता स्वर्गीय जगदीश अधिकारी, उम्र 50 वर्ष, ग्राम पी.व्ही.01 रामनगर, तहसील पखांजूर) के मकान की तलाशी ली गई।

तलाशी के दौरान आरोपी के मकान से कुल 27 नग (0.333 घनमीटर) अवैध काष्ठ सामग्री बरामद की गई, जिसमें शामिल हैं:

 सागौन पलंग - 02 नग

 सागौन पारा - 10 नग

 सागौन दरवाजा - 01 नग

बीजा चिरान चौखट - 11 नग

हल्दू फारा - 03 नग

वन विभाग ने आरोपी के विरुद्ध वनापराध क्रमांक 303/05 दिनांक 10/10/2025 जारी कर दिया है और वन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत आगे की कानूनी कार्यवाही की गई।

इस कार्रवाई को सफल बनाने में प्रशिक्षु वनक्षेत्रपाल  राहुल देव ठाकुर,  विशाल ध्रुव, निशा लकड़ा, भूपेशवरी ठाकुर, परिक्षेत्र सहायक कुंजबिहारी पोया, परिसर रक्षक कानूलाल डे, और पुलिस विभाग के अधिकारी- कर्मचारियों की विशेष भूमिका रही।

वन परिक्षेत्र अधिकारी कापसी, देवदत्त तारम ने बताया कि अवैध रूप से लकड़ी का व्यवसाय करने वालों के विरुद्ध वन विभाग की कार्रवाई आगे भी सख्ती से जारी रहेगी।



Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe