पखांजूर : कापसी में छठ पूजा की आस्था: डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर मांगी सुख-समृद्धि।
पत्रकार स्वतंत्र नामदेव
कांकेर जिला ब्यूरो
लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन आज देवदा नदी कापसी घाट में व्रतियों ने डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया। यह पर्व पारिवारिक सुख-समृद्धि और मनोवांछित फल की प्राप्ति के लिए मनाया जाता है, जिसमें महिलाएं और पुरुष समान रूप से उपवास रखते हैं।शाम होते ही, छठव्रती और उनके परिवार के सदस्य पारंपरिक परिधानों में सजे सूप और बांस की टोकरी में फल, ठेकुआ और अन्य पूजन सामग्री लेकर पास के जल स्रोत पर पहुंचे।
इस दौरान, अंजू पाठक, पवन पाठक, और रेखा मिश्रा सहित कई व्रतियों ने पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ डूबते सूर्य को दूध और जल का अर्घ्य अर्पित किया। अर्घ्य के समय छठी मैया के पारंपरिक गीत गाए गए, जिससे पूरे वातावरण में एक भक्तिमय और पवित्र माहौल बन गया।
व्रतियों ने इस दौरान सूर्य देव और छठी मैया से परिवार के कल्याण और सुख-शांति के लिए प्रार्थना की। छठ पूजा के महत्वपूर्ण चरण 'संध्या अर्घ्य' के बाद अब व्रती कल (चौथे दिन) उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देंगे, जिसके बाद चार दिवसीय यह महाव्रत संपन्न होगा।
इस दौरान विनोद पाठक, सुबोध पाठक, संजय मिश्रा, रोहित पाठक, सुमित पाठक, अमित पाठक, पवन पाठक, नीतू पाठक सहित पारा की महिलाएं उपस्थित रही।
