नवागंतुक थाना प्रभारी कमल भाटी ने क्षेत्रीय और बीट प्रभारियों संग की बैठक
*सुद्रण कानून व्यवस्था और अपने क्षेत्र में हर गतिविधि पर नजर रखने के दिये निर्देश
रिपोर्ट एम एस वर्मा, मनोज कुमार TTN 24
![]() |
*नवागंतुक थाना प्रभारी निरीक्षक कमल भाटी* |
विदित हो कि नवागंतुक थाना प्रभारी कमल भाटी इससे पूर्व कन्नौज जिले के बालग्राम, इंदरगढ़, ठठिया जैसे महत्वपूर्ण थानों का चार्ज संभाल चुके हैं। उनके प्रभावशील कार्य शैली की बदौलत कन्नौज जिले के एसएसपी ने क्राइम ब्रांच प्रभारी की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी। निरंतर दो वर्ष तक क्राइम ब्रांच प्रभारी रहने के दौरान कन्नौज जिले में हुए चर्चित डकैती कांड का खुलासा करते हुए घटना में संलिप्त पादरी गैंग दस सदस्यों को महाराष्ट्र के औरंगाबाद से गिरफ्तार कर उनके नेटवर्क को ध्वस्त किया था।साथ ही डकैती कांड के वांछित एक लाख के इनामिया बदमाश को मध्य प्रदेश जिले से गिरफ्तार कर चोरी की गई रिवाल्वर को भी बरामद किया था।इसके अलावा भी कई जटिल आपराधिक मामलों का खुलासा कर चुके हैं। पुलिस विभाग द्वारा प्रभावी कार्यशैली के लिए थानाध्यक्ष कमल भाटी को कई बार सम्मान भी मिल चुका है। अपराधियों के प्रति उनका नजरिया सख्त है।
फोटो: नवागंतुक थाना प्रभारी कमल भाटी