Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

भोपाल: प्रदेशभर में अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई।सभी जिलों में पुलिस की कॉम्बिंग गश्त से अपराधियों में हड़कंप

 लोकेशन भोपाल मुकेश सिंह 


*प्रदेशभर में अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई।सभी जिलों में पुलिस की कॉम्बिंग गश्त से अपराधियों में हड़कंप।नागरिकों में बढ़ा सुरक्षा का विश्वास भोपाल, 28 अक्टूबर 2025। पुलिस महानिदेशक*

भोपाल, 28 अक्टूबर 2025। पुलिस महानिदेशक  कैलाश मकवाणा के निर्देशानुसार अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए मध्यप्रदेश पुलिस एक्शन में है। प्रदेश में लगातार अपराधियों की धरपकड़ जारी है। प्रदेश के नागरिकों को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने, शांति एवं कानून व्यवस्था की सुदृढ़ता बरकरार रखने और अपराधियों में भय उत्पन्न करने के उद्देश्य से कॉम्बिंग गश्त कराई जा रही है। कॉम्बिंग गश्त में लंबे समय से फरार अपराधियों की धरपकड़ के साथ, सभी स्थायी और गिरफ्तारी वारंटों की तामीली और जिला बदर अपराधियों की चैकिंग भी की गई है।

*रात भर चली गश्त में पकड़ाए कई अपराधी व वारंटी*

कॉम्बिंग गश्त के लिए विभिन्‍न जिला मुख्यालयों पर अधिक से अधिक पुलिस बल को एकत्रित कर विस्तार से ब्रीफिंग की गई है तथा की जाने वाली कार्यवाही की जानकारी देकर अलग-अलग टीमें बनाकर कॉम्बिंग गश्त के लिए रवाना कराया जा रहा है। इस गश्त के दौरान गिरफ्तारी वारंट के अपराधी, स्थायी वारंटी, फरार अपराधी तथा जिलाबदर अपराध की चैकिंग की गयी, कुछ जिला बदर के अपराधी जिला बदर की शर्तों का उल्लंघन करते हुए पाये गये, जिनके विरूद्ध पृथक से कार्यवाही सुनिश्चित की गई है।

रीवा जोन के सभी जिलों में अपराधियों, निगरानी बदमाशों, फरार वारंटियों एवं गुंडा तत्वों के विरुद्ध व्यापक कार्रवाई की गई। संदिग्धों की तलाशी और वांछित अपराधियों की धरपकड़ की गई।


ग्वालियर में 292 फरार स्थायी एवं गिरफ्तारी वारंटियों की गिरफ्तारी, 360 गुंडा एवं हिस्ट्रीशीटर बदमाशों की चेकिंग, मुरैना में 100 से अधिक वारंटियों, फरार एवं ईनामी आरोपियों की धरपकड़, गुना में 51 वारंटी गिरफ्तार (19 स्थायी, 32 गिरफ्तारी), रायसेन में 22 स्थायी, 46 गिरफ्तारी वारंट तामील; 36 संपत्ति संबंधी अपराधियों की चेकिंग एवं 3 फरार आरोपी गिरफ्तार, टीकमगढ़ में 417 पुलिसकर्मियों की भागीदारी से की गई गश्त में 237 वारंट तामील, निवाड़ी में 3 स्थायी, 22 गिरफ्तारी वारंट तामील; 11 आबकारी प्रकरण दर्ज किए गए।

इसी प्रकार प्रदेश के अन्‍य जिलों में भी कॉम्बिंग गश्‍त कर अपराधियों, निगरानी बदमाशों, फरार वारंटियों एवं गुंडा तत्वों के विरुद्ध व्यापक कार्रवाई की गई।

*कॉम्बिंग ऑपरेशन में रखी गई पूर्ण सतर्कता*

पुलिस महानिदेशक  कैलाश मकवाणा ने कॉम्बिंग ऑपरेशन में पुलिस को कानूनी प्रक्रिया का पूर्ण रूप से पालन करने हेतु निर्देशित किया था तथा इस बात का विशेष ध्यान रखने हेतु भी निर्देशित किया गया था कि किसी के भी साथ अभद्रता न हो। महिलाओं एवं बच्चों के साथ व्यवहार में पूरी शालीनता रखने हेतु भी निर्देशित किया गया था।


यह व्यापक कार्रवाई इस तथ्य को पुष्ट करती है कि मध्यप्रदेश पुलिस अपराधियों के लिए भय का पर्याय और आम जनता के लिए विश्वास की प्रतीक है। मध्यप्रदेश पुलिस अपराध-मुक्त और भय-मुक्त समाज की स्थापना के संकल्प के साथ निरंतर जनसुरक्षा हेतु सक्रिय और प्रतिबद्ध है।



Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe