Etawah News: हाईवे किनारे मिला अज्ञात शव की हुई पहचान, परिजनों में मचा कोहराम
रिपोर्ट एम एस वर्मा, मनोज कुमार TTN 24
जसवंतनगर/इटावा: गुरुवार सुबह हाइवे किनारे जारी खेड़ा मोड़ पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी उस मृतक की पहचान मोहल्ला भूरा, थाना कोतवाली इटावा निवासी 55 वर्षीय शकील अहमद पुत्र सईद अहमद के रूप में हुई है।राहगीरों ने शव देख पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस कर्मियों ने शकील को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसवंतनगर पहुंचाया, जहां अधीक्षक डॉ. बीरेंद्र सिंह ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सोशल मीडिया पर मृतक की तस्वीर वायरल होने के बाद परिजन अस्पताल पहुंचे और शव की शिनाख्त की। मृतक के भाई कफील अहमद ने बताया कि शकील बुधवार सुबह मजदूरी के लिए घर से निकले थे, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटे। गुरुवार सुबह उनकी मृत अवस्था में फोटो सोशल मीडिया पर सामने आई।
परिजनों के अनुसार, शकील पूरी तरह स्वस्थ थे और उनके शरीर पर किसी चोट का निशान नहीं था। अचानक हुई मौत से परिवार सदमे में है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी संजय सिंह और दरोगा ललित चतुर्वेदी टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा।

