उपायुक्त के द्वारा गोड्डा कॉलेज, गोड्डा का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को शिक्षण व्यवस्था एवं विभिन्न हॉस्टल में आवश्यक सुधार हेतु दिए गए आवश्यक दिशा- निर्देश।
ठाकुरगंगटी झारखंड
राजकुमार किशोर
दिनांक 08.10.2025 को जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती अंजली यादव के द्वारा स्थानीय गोड्डा कॉलेज गोड्डा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में कल्याण विभाग द्वारा संचालित ओबीसी, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति छात्रावास का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने छात्रावास में रह रहे छात्रों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। इस मौके पर उनके द्वारा छात्रावास का भ्रमण कर हॉस्टल रूम, किचन, भवन की स्थिति, क्लास रूम, लैब आदि का निरीक्षण किया गया एवं कॉलेज प्रबंधन को आवश्यक सुधार हेतु निदेशित किया गया।
उपायुक्त के द्वारा छात्रों से छात्रावास में खानपान के बारे में जानकारी ली गई. वहीं उन्होंने छात्रावास भवन की स्थिति के बारे में संबंधित पदाधिकारियों से जानकारी ली ताकि जर्जर पड़े भवनों का मरम्मती कराया जा सके।निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त के द्वारा छात्र एवं छात्राओं को प्रेरित किया गया एवं उन्हें आगे बढ़ने के लिए सही दिशा में अपनी योग्यता केंद्र अनुरूप लक्ष्य निर्धारण को लेकर आवश्यक सुझाव दिए गए। उपायुक्त के द्वारा निर्देश दिए गए कि इच्छुक छात्र एवं छात्राएं प्रतियोगिता परीक्षाओं की यदि तैयारी करना चाहते हैं तो वह जिला प्रशासन के द्वारा निशुल्क कराई जा रही कोचिंग क्लास में भाग ले ताकि वे अपने मुकाम को हासिल कर सके। उपायुक्त के द्वारा गोड्डा कॉलेज अवस्थित लाइब्रेरी का निरीक्षण कर उपस्थित छात्र एवं छात्राओं को प्रेरित किया गया उनके द्वारा बताया गया कि लाइब्रेरी के पठन-पाठन की सामग्रियों में जो भी कमियां हैं उसे यथाशीघ्र दूर किए जाएंगे। आप अपने लक्ष्य का निर्धारण स्वयं करें तभी सफलता पाई जा सकती है।
निरीक्षण के क्रम में गोड्डा कॉलेज के मैदान में अंतर महाविद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच के उद्घाटन में मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त गोड्डा श्रीमती अंजली यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया एवं खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।
उक्त प्रतियोगिता के दौरान महिला वर्ग में प्रथम स्थान महिला कॉलेज, गोड्डा द्वितीय स्थान गोड्डा कॉलेज, गोड्डा पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान गोड्डा कॉलेज गोड्डा द्वितीय स्थान संत सेवियर कॉलेज, दुमका को प्राप्त हुआ मौके पर गोड्डा कॉलेज गोड्डा के प्रचार्य , शिक्षकगण एवं छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे।