Mumbai...
सिनेमा जगत के बहुमुखी प्रतिभा के धनी हास्य अभिनेता गोवर्धन असरानी का 84 साल की उम्र में निधन हो गया.
ब्यूरो रिपोर्ट TTN 24
हिंदी सिनेमा के वरिष्ठ और बहुमुखी प्रतिभा के धनी हास्य अभिनेता गोवर्धन असरानी का आज निधन हो गया.असरानी ने 84 साल की उम्र में ली आखिरी सांस,
विगत 5 दिन से अस्पताल में चल रहा था उनका इलाज.
असरानी मूल रूप से जयपुर के रहने वाले थे.
असरानी ने सेंट जेवियर्स स्कूल जयपुर से पढ़ाई की थी.
एक वक्त था जब वो कॉमेडी रोल का दूसरा नाम बन गए थे.
असरानी का भारतीय फिल्म उद्योग में एक अहम योगदान रहा है.
अमिताभ बच्चन और धर्मेन्द्र स्टारर फिल्म "शोले" में जेलर का उनका रोल और उनके द्वारा बोले गये डायलाग लोगों को आज भी याद है...
