Type Here to Get Search Results !
BREAKING

भोपाल: बस हादसा टला, पुलिसकर्मी की सूझबूझ से बचीं 40 यात्रियों की जान, प्रधान आरक्षक अरविंद रघुवंशी को डीजीपी ने दिया ₹10 हजार का इनाम


रिपोर्ट मुकेश सिंह 

*बस हादसा टला, पुलिसकर्मी की सूझबूझ से बचीं 40 यात्रियों की जान, प्रधान आरक्षक अरविंद रघुवंशी को डीजीपी ने दिया ₹10 हजार का इनाम*

भोपाल। अशोकनगर जिले के थाना कदवाया में पदस्थ प्रधान आरक्षक अरविंद रघुवंशी की सूझबूझ और तत्परता से एक बड़ा बस हादसा टल गया। उनकी बहादुरी से 40 से अधिक यात्रियों की जान बच गई।


घटना 25 अक्टूबर 2025 की रात करीब 7:45 बजे की है। वीडियोकॉच बस ईसागढ़ से इंदौर जा रही थी। बस में अचानक इंजन के पास धुआं उठने लगा और आग लगने जैसी स्थिति बन गई। उस समय बस में लगभग 40 से 45 यात्री सवार थे।


बस में सवार प्रधान आरक्षक अरविंद रघुवंशी ने स्थिति को भांपते हुए तुरंत चालक को बस रोकने के लिए कहा और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। कुछ ही देर में बस के इंजन से आग की लपटें उठने लगीं, लेकिन समय रहते सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया।


घटना में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई। रघुवंशी की इस सतर्कता और बहादुरी की सराहना करते हुए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) कैलाश मकवाना ने उन्हें ₹10,000 का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।


डीजीपी ने आदेश में लिखा कि प्रधान आरक्षक की तत्परता और समझदारी से एक बड़ी जनहानि टल गई। उनका यह कार्य पुलिस विभाग के लिए प्रेरणादायक और सराहनीय है



Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe