लोकेशन बोकारो से नेशनल हैड। लीगल एडवाइजर अधिवक्ता राजेश कुमार की रिपोर्ट
शीर्षक। सिविल सर्जन बोकारो द्वारा KGBV चास में राष्ट्रीय कृमि दिवस का किया गया शुभारम्भ।
*** बोकारो में 318034 बच्चों को खिलाया जायेगा कृमि की दवा। सिविल सर्जन बोकारो।
दिनांक 16.09.2025 को डा0 अभय भूषण प्रसाद सिविल सर्जन बोकारो के द्वारा राष्ट्रीय कृमि दिवस का शुभारम्भ कस्तूरबा गांघी बालिका विद्यालय चास में किया गया। जिसमें सिविल सर्जन बोकारो द्वारा अपने सामने बच्चों को कृमि की दवा खिलाई गई।डा0 अभय भूषण प्रसाद द्वारा बताया गया कि बोकारो जिला में कुल 318034 लाभार्थियों को कृमि की दवा खिलाई जायेगी जिसमें 1-5 वर्ष के 122596 एवं 6-19 वर्ष के कुल 195438 लाभार्थी होंगे। सिविल सर्जन बोकारो ने अपने सम्बोधन मे कहा कि बच्चों को दवा को चूर कर साफ पानी में मिला कर खिलायें एवं 6 वर्ष से 19 वर्ष के बच्चों को भी अपने निर्देशन में ही दवा खिलायें कोई भी बच्चा दवा घर ले जा कर नही खायेगा। दवा हमेशा शिक्षक के देखरेख में ही खिलाना है इसका ध्यान देंगे। इस अवसर पर डा0 अभय भूषण प्रसाद सिविल सर्जन बोकारो, डा0 अनिल कुमार प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बोकारो, कस्तूरबा गांधी चास के प्राचार्य, स्वास्थ्य विभाग से चन्द्रशेखर, मधुमिता आदि उपस्थित थे।