कैबिनेट मंत्री ने गर्व टीवीएस बाइक शोरूम का किया उद्घाटन।
चन्दगीराम मिश्रा हरदोई
माधोगंज हरदोई कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने नगर में गर्व टीवीएस बाईक शोरूम का शुभारंभ किया इस दौरान नगर के प्रमुख लोग एवं व्यापारी गणो की उपस्थिति में माननीय मंत्री आशीष पटेल ने बाइक शोरूम का शुभारंभ करके उन्हें आशीष प्रदान किया माता रानी के नवरात्र पर्व पर सभी नगर वासियो को एवं आए हुए कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया गया कि सरकार ने जीएसटी के कर में कमी करते हुए बड़ा फैसला लेने का काम किया है इस फैसले से हमारे व्यापारियों को अधिक लाभ मिलेगा मंत्री आशीष पटेल जी का व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री नवल माहेश्वरी की ओर नायरा प्रेटोल पम्प पर राम नाम पट्टा पहनाकर स्वागत किया नरेश पटेल सचिन गुप्ता, मुकेश सैनी अखिलेश गुप्ता व रामसिंह कनौजिया सहित व्यापारी समाज ने स्वागत कियाशोरूम के मालिक गौरव सिंह,शांशक सिंह,सौरभ सिंह ने सभी का स्वागत किया मा मंत्री आशीष पटेल जी ने फीता काट कर शुभारंभ किया व्यापार मंडल की ओर से टीवीएस बाईक शोरूम के उज्जवल भविष्य के लिए नवल माहेश्वरी प्रदेश मंत्री उद्योग व्यापार मंडल द्वारा शुभकामनाएं दी गई

