*सोने का आभूषण बेच देने पर पति-पत्नी में हुआ विवाद पति ने मारी गोली*।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई
मल्लावां हरदोई थाना अंतर्गत मल्लावां नगर में मोहल्ला गंगारामपुर में सोने का आभूषण पति द्वारा बेच दिया जिस पर पत्नी के साथ हुई कहा सुनी में पति ने नशे की हालत में आपा खोते हुए पत्नी के मारी गोली। चीख पुकार की आवाज सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने मामले की जानकारी करते हुए महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार अफरोज जहां पत्नी रईस अहमद ने दिनांक 17 सितंबर को शाम 4..30 बजे सोने के आभूषण बेचने के कारण तथा उससे मिले पैसों से पी रहे दारू की वजह से नाराज पत्नी ने टोका टाकी की जिससे नाराज होकर पति रईस अहमद ने अपनी पत्नी को देशी तमंचे से गोली मार दी जिससे गोली की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे भीड़ बढ़ाते देखकर रईस भाग निकला पड़ोसियों ने गंभीर हालत में अफरोज जहां को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया प्राथमिक उपचार के उपरांत महिला को डॉक्टर ने हरदोई के लिए रेफर कर दिया।विशेष सूत्रों से जानकारी मिली है कि महिला का कोई आल औलाद नहीं है रईस खुद पैर से विकलांग है महिला द्वारा ही घर का भरण पोषण किया जाता था। पति की दारु पीने की प्रवृत्ति ने लगातार घर में कलह का माहौल बना रखा था आखिरकार कलह इतनी बढ़ गई कि महिला को गोली का शिकार होना पड़ा।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला से पूछताछ कर विधिक कार्रवाई शुरू की। यह विवाद पति-पत्नी के बीच में दो दिनों से चल रहा था पत्नी ने इसकी सूचना स्थानीय थाने पर पहले ही दे चुकी थी। रईस से उसकी जान का खतरा था।