*लखनऊ में आबकारी विभाग ने अवैध विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद की*
*473 बोतल गैर प्रांत की अवैध शराब बरामद की*
*संवाददाता समर्थ कुमार सक्सेना*लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आबकारी विभाग ने अवैध विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद की है। मंगलवार, 16 सितंबर 2025 को आबकारी टीम ने गोसाईगंज क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक किआ सोनट वाहन से 473 बोतल गैर प्रांत की अवैध शराब बरामद की। आबकारी विभाग ने वाहन और शराब को कब्जे में लेकर संबंधित धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत किया है।
*आबकारी विभाग की कार्रवाई:*
- *चेकिंग*: आबकारी टीम ने गोसाईगंज क्षेत्र में चेकिंग के दौरान अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद की।
- *अवैध शराब बरामद*: 473 बोतल गैर प्रांत की अवैध शराब बरामद की गई, जिसमें रॉयल स्टैग, ब्लेंडर्स प्राइड व अन्य ब्रांड्स शामिल हैं।
-
*अभियोग पंजीकृत*: वाहन और शराब को कब्जे में लेकर संबंधित धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
*आबकारी विभाग की टीम:*
- *विवेक सिंह*: आबकारी निरीक्षक
- *राहुल सिंह*: आबकारी निरीक्षक
- *शिखर मल्ल*: आबकारी निरीक्षक
- *अभिषेक सिंह*: आबकारी निरीक्षक टीम में थे।
- *अवैध शराब की तस्करी और बिक्री पर नियंत्रण*: आबकारी विभाग का उद्देश्य अवैध शराब की तस्करी और बिक्री पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करना है।