*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जीएसटी कम करने की घोषणा के बाद जीएसटी बचत उत्सव भाजपा संगठन पार्टी मना रही है*
रिपोर्टर /उत्तम बनिक पखंजौर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में जीएसटी की दरों को कम करने की घोषणा की है। इसके मद्देनजर भाजपा जीएसटी बचत उत्सव मना रही है। पार्टी संगठन ने सांसदों,विधायकों व नगर निकाय अध्यक्षों को अपने अपने क्षेत्र में प्रचार प्रसार की जवाबदारी दी है कि इस जीएसटी बचत का लाभ सीधे जनता को तत्काल मिलना शुरू होना चाहिए। इसलिए दुकान-दुकान जाकर संपर्क करें।इसी अभियान के तहत क्षेत्रीय विधायक विक्रम उसेंडी व जिपं सदस्य,कापसी मंडल अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ छोटे कापसी बाजार के दुकानदारों से जाकर संपर्क किया। अनुरोध किया कि जीएसटी का लाभ लोगों तक तत्काल पहुंचाए। दुकानदारों ने भी कहा कि दरों के कम होते ही लोगों को छूट का लाभ देना शुरू कर दिया है।विधायक विक्रम उसेंडी ने बताया प्रधानमंत्री ने जीएसटी में छूट देकर लोगों को बड़ी राहत दी है। यही प्रयास है कि जनता को छूट का तत्काल पूरा लाभ मिले। इसीलिए बचत उत्सव के रूप में व्यापारियों की दुकानों पर जाकर संपर्क किया। पूरा विश्वास है कि जनता को इस जीएसटी छूट का पूरा लाभ मिलेगा। विधायक ने स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने का संदेश भी दिया।विधायक ने कापसी मंडल कार्यालय में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण कर विधायक उसेंडी ने भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता अमर ब्रह्मचारी,माधव चौधरी,प्रमोद डे,समीर हालदार,निरापद मंडल,निर्मल मंडल,बादल अधिकारी,नलिनी साना समेत अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का फूलमाला,तिलक कर साल और श्रीफल भेंट कर सम्मान किया।
विधायक,जिपं सदस्य व मंडल अध्यक्ष ने भाजपाकार्यकर्ताओं सहित कापसी बाजार का भ्रमण किया।इस अवसर पर भाजपा कापसी मंडल अध्यक्ष अजय बाछाड,पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपांकर दत्ता,जिपं सदस्य दिपांकर राय,मंडल उपाध्यक्ष तुषार सरदार,महामंत्री विमल साहा,अमित दास,स्वरूप चक्रवर्ती,पूर्व मंडल अध्यक्ष पखांजूर श्यामल मंडल,आकाश सरकार,बबला मेत्रों,चंदन पोटाई,स्मृति राय,फूलवती मंडावी,अंजलि अधिकारी आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

