कर्मयोगी अभियान अंतर्गत जिला स्तरीय तीनदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न।
ठाकुरगंगटी झारखंड
राजकुमार किशोर
दिनांक 08.09.2025 को स्थानीय होटल "तुस्तिया इन" में आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत जिला स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त ,गोड्डा श्रीमती अंजली यादव ,उपविकास आयुक्त ,गोड्डा श्री दीपक कुमार दूबे ,जिला कल्याण पदाधिकारी ,गोड्डा श्री सुधीर कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारीगण की गरीमामयी उपस्थिति मे की गई। उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त ,गोड्डा के द्वारा बताया गया कि आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत जनजातीय समुदाय के विकास एवं परिवर्तन के उद्देश्य से जिलास्तरीय तीनदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिला स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं ब्लॉक मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा प्रखंड स्तर पर चयनित सेविका, जल सहिया, आंगनबाड़ी सेविका, स्वास्थ्य सेविका बीआरपी, सीआरपी और पंचायत सचिवों को प्रशिक्षण देंगे। जिले के 9 प्रखंडों में 50 प्रतिशत से अधिक अनुसूचित जनजाति जनसंख्या वाले 244 ग्रामों में निवासरत समुदायों को अपनी आकांक्षाओं को अभिव्यक्त करने, सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने और विकास की दिशा में स्थायी मार्ग निर्धारित करने के लिए यह अभियान प्रारंभ किया गया है। ब्लॉक मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षित प्रतिभागी आगे समुदाय को जागरूक कर योजनाओं का लाभ दिलाने में अहम भूमिका निभाएंगे।
इस अभियान का उद्देश्य जनजातीय परिवारों को कल्याणकारी योजनाओं से सैच्यूरेट करना है ताकि कोई भी पात्र परिवार वंचित ना रहे। समापन कार्यक्रम के दौरान मास्टर ट्रेनर के द्वारा बताया गया कि उक्त अभियान के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, आजीविका और सामाजिक विकास जैसे विभिन्न आयामों पर केंद्रित है। कार्यक्रम में यह भी चर्चा हुई कि किस प्रकार विभागों के आपसी समन्वय और सहभागिता से अभियान को प्रभावी रूप से लागू किया जा सकता है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपविकास आयुक्त गोड्डा के द्वारा जानकारी दी गई कि यह पहल जनजातीय समुदायों के समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जिससे न केवल जनजातीय समुदाय के जीवनशैली में सुधार होगा बल्कि आत्मनिर्भरता और सामाजिक सशक्तिकरण को भी बढ़ावा मिलेगा।
उक्त अभियान के सफल संचालन हेतु कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त के द्वारा सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों के बीच शपथ दिलाई गई कि इस अभियान का हम सब हिस्सा बने और अपने जिले और समाज में आज तक विकास यात्रा में पिछड़ रहे अपने जनजातीय समुदाय के भाइयों के लिए दिल से इस योजना के क्रियान्वयन में अपनी भूमिका अदा करें। मौके पर संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारीमास्टर ट्रेनर एवं अन्य पदाधिकारीगण सहित जिला कल्याण विभाग के कार्यालय कर्मीगण मौजूद रहे।
उक्त अभियान के सफल संचालन हेतु कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त के द्वारा सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों के बीच शपथ दिलाई गई कि इस अभियान का हम सब हिस्सा बने और अपने जिले और समाज में आज तक विकास यात्रा में पिछड़ रहे अपने जनजातीय समुदाय के भाइयों के लिए दिल से इस योजना के क्रियान्वयन में अपनी भूमिका अदा करें। मौके पर संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारीमास्टर ट्रेनर एवं अन्य पदाधिकारीगण सहित जिला कल्याण विभाग के कार्यालय कर्मीगण मौजूद रहे।




