नल्लापु.तिरूपति,
ब्यूरो चीफ तेलंगाना.
सेल नंबर:-9701617770,
Date:09-09-2025.
लोकेशन:- गोदावरीखनी .
सरकारी डिग्री कॉलेज, गोदावरीखनी में भव्य रूप से मनाया गया "तेलंगाना भाषा दिवस"
“आलोचन ज्योति – कालोजी”सरकारी डिग्री कॉलेज, गोदावरीखनी में जनकवि कालोजी नारायणराव की जयंती के उपलक्ष्य में तेलंगाना भाषा दिवस का आयोजन तेलुगु विभाग की ओर से किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर जय किशन ओझा ने की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पधारे गोदावरीखनी नगर के कवि व लेखक राकुमार ने अपने अमूल्य संदेश के साथ कालोजी से जुड़ी अपनी आत्मीय स्मृतियों को साझा किया। उन्होंने कालोजी द्वारा प्रदर्शित स्नेह और वात्सल्य, तेलुगु की बोली, तेलंगाना की विशेष भाषा-शैली और गीत–कविता में अंतर पर विस्तार से प्रकाश डाला।कॉलेज प्राचार्य प्रो. जय किशन ओझा ने अपने संबोधन में कालोजी की प्रसिद्ध उक्ति “जन्म तुम्हारा है, मृत्यु तुम्हारी है, पर जीवन पूरे देश का है; एक स्याही की बूँद लाखों मस्तिष्कों को आंदोलित कर सकती है” का उल्लेख करते हुए विद्यार्थियों को समझाया कि कालोजी के लिए भाषा केवल विद्यालय की औपचारिक बोली नहीं, बल्कि जनता की जुबान और उनकी संवेदनाओं की मधुर अभिव्यक्ति थी।कार्यक्रम में छात्राएँ भुवनेश्वरी, मुथ्याला श्रुति, चैत्रा आदि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत नृत्य प्रस्तुत किया। तत्पश्चात विद्यार्थियों ने प्राचार्य सहित अन्य अध्यापकों का सम्मान किया।
इस अवसर पर प्राचार्य ने तेलुगु विभाग की अध्यापिका श्रीमती समता एवं डॉ. सतीश को कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु बधाई दी तथा विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ प्रदान कीं।
प्राचार्य, अध्यापक–अध्यापिकाएँ, कर्मचारी वर्ग तथा छात्र–छात्राओं की सक्रिय भागीदारी से कार्यक्रम जनकवि कालोजी नारायणराव की जयंती को एक उत्सव की तरह मनाया गया।