सेवा ही समर्पण है माँ आद्यशक्ति के पावन पर्व नवरात्रि के चौथे दिन कडाणा तालुका की कन्या निवास साक्षरता शाला, सालिया मुवाड़ी मुकाम में गरबा का आयोजन किया
रिपोर्ट भरतसिंह आर ठाकोर अरवल्ली गुजरात
जिसमें बड़ी संख्या में बालिकाओं ने भाग लिया। उन्होंने हर्ष और उल्लास के साथ माँ शक्ति की आराधना की। इस पावन अवसर पर समर्पण ग्रुप की सखियों ने स्कूल जाकर सभी बालिकाओं को लाहणी के रूप में बॉलपॉइंट पेन दिए। छोटी बालिकाओं को अच्छा गरबा खेलने पर एक से तीन तक अंक दिए गए और बालिकाओं को बहुमूल्य उपहार देकर प्रोत्साहित किया गया।इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या, सभी शिक्षिकाएं और समर्पण ग्रुप की सभी सखियों ने त्याग, समर्पण, विश्वास और सेवा भाव से यह नवरात्रि मनाई। वंदे मातरम जय जय गरवी गुजरात।

