*लोकेशन - पाकुड़, झारखंड*
*रिपोर्ट- सुजीत कुमार*
*स्लग* दुर्गापूजा के अवसर पर जिले में विधि-व्यवस्था संधारण के मद्देनजर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने की शांति समिति की बैठक।
*एंकर* : दुर्गापूजा के अवसर पर जिले में विधि-व्यवस्था संधारण के मद्देनजर आज गुरुवार को समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक की।
उपायुक्त मनीष कुमार ने खुशी व्यक्त करते हुए इसी प्रकार आगे भी विधि व्यवस्था बनाए रखने में जिला प्रशासन को सहयोग करने का अपील किया। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे जिला प्रशासन को हस्तक्षेप करना पड़े, यदि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना मिलती है तो इसे जिला प्रशासन को साझा करें या स्थानीय प्रशासन अथवा थाना प्रभारी को सूचित करें जिससे समय रहते उन्हें रोका जा सके। किसी भी परिस्थिति में कानून को हाथ में न लें। उपायुक्त ने कहा कि पूजा पंडाल का निर्माण पूर्व से चिन्हित स्थलों पर ही कराया जाए एवं प्रत्येक पंडालों में महिला एवं पुरुषों के आवागमन हेतु अलग-अलग व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय। इसके अतिरिक्त सोशल मीडिया साइट पर भड़काऊ व अमर्यादित पोस्ट को नहीं करने की बात कही गई तथा विधिवत रूप से इसकी निगरानी करने को कहा। शहरों में एवं जिले के विभिन्न पूजा स्थलों पर साफ सफाई कराने, कूड़ेदान की व्यवस्था कराने, लाइटनिंग की व्यवस्था एवं खराब पड़े सभी लाइट्स की मरम्मती करने संबंधी कई दिशा निर्देश दिए।मौके पर उपस्थित कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल को त्योहारों के दौरान बिजली व्यवस्था दुरुस्त रखने की बात कही गई। बैठक में उपस्थित सिविल सर्जन को त्योहार के दौरान अप्रिय घटनाओं से निपटने हेतु समुचित चिकित्सकीय व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया। साथ ही पूजा पंडालों में तथा विसर्जन स्थलों पर भी प्राथमिक उपचार जैसे आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने की बात कही गई। सभी पूजा पंडालों के सदस्यों एवं वॉलिंटियर्स को अपने-अपने पहचान हेतु सफेद टोपी एवं आईडी कार्ड लगाने हेतु निर्देशित किया गया।
उपायुक्त ने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए जिला प्रशासन सजगता से कार्य कर रही है। उन्होंने तय विसर्जन रूट का इस्तेमाल करने की बात कही और कहा कि अंतिम समय में कोई भी फेरबदल न किया जाए। सभी व्हाट्सअप, फेसबुक या अन्य सोशल मीडिया का उपयोग करनेवाले एडमिन की जवाबदेही होगी कि वे किसी भी धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने वाले मैसेज पर रोक लगायें। पूजा पंडालों में आवश्यक मानकों का पालन हो।
पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने कहा कि पाकुड़ जिले में दुर्गापूजा पारंपरिक और शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित होती रही है और इस वर्ष भी इसी परंपरा का पालन किया जाएगा। उन्होंने पूजा समितियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सभी पंडालों में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाए जाएं।अश्लील गानों पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा — केवल सांस्कृतिक और भक्ति संगीत की अनुमति होगी। सभी कार्यकर्ता/वालिंटियर्स को टोपी और पहचान पत्र पहनना अनिवार्य होगा। विसर्जन जुलूस में डीजे शामिल नहीं होंगे, पारंपरिक ढोल-बाजे को प्राथमिकता दी जाएगी।महिलाओं के लिए अलग कतार की व्यवस्था हर पंडाल में सुनिश्चित की जाए।सभी पूजा पंडालों में फर्स्ट एड (प्राथमिक उपचार) किट और पेयजल की व्यवस्था अनिवार्य की जाए। हर पंडाल में सूचना केन्द्र स्थापित किया जाए।जहां भी मेला या झूले लगाए जाएंगे, वहां झूलों की गुणवत्ता और सुरक्षा की विशेष जांच हो। पूजा समिति स्वयं जिम्मेदार होगी कि उनके वालिंटियर्स सभी नियमों का पालन करें और माहौल शांतिपूर्ण बनाए रखें। उन्होंने सभी समितियों से अपील की कि वे प्रशासन का सहयोग करें ताकि पर्व को शांति, सुरक्षा और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न किया जा सके।अग्निशामक की व्यवस्था हो, बिजली हो, जरूरी पब्ल्कि एड्रेस सिस्टम हों। प्रवेश और निकास में सीसीटीवी कैमरे लगे हों। पंडालों की वजह से टैफिक में व्यवधान ना हों। दुर्गापूजा विसर्जन के दौरान पूजा समितियां अपने-अपने क्षेत्र में होने वाले विसर्जन/मेला आदि में अपने वालेंटियर्स तैनात रखें। सभी थाना अध्यक्षों को पूजा स्थल एवं विसर्जन स्थलों के रूट चार्ट को वेरीफाई कर लेने की बात कही गई एवं कोई भी जुलूस का संचालन बिना पुलिस बलों के संचालित नहीं करने हेतु निदेशित किया गया। शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा मनाने को लेकर अन्य कई महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर चर्चा की गई।
बैठक में विभिन्न प्रखंडों से आए शांति समिति के गणमान्य नागरिकों से उनके क्षेत्र में हो रहे दुर्गापूजा के संबंध में जानकारी ली गई। अधिकांश नागरिकों द्वारा बताया गया कि उनके प्रखंडों में शांतिपूर्ण तरीके से दोनों समुदाय आपस में मिलकर हर्षोल्लास के साथ एक दूसरे का त्यौहार मनाते हैं एवं किसी भी प्रकार की हमारे बीच आपसी द्वेष या तनाव का माहौल नहीं है।
*बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, अनुमंडल पदाधिकारी साईमन मरांडी, सिविल सर्जन डॉ सुरेन्द्र कुमार मिश्रा, जिला परिवहन पदाधिकारी मिथलेश कुमार चौधरी, महेशपुर एसडीपीओ विजय कुमार, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी एवं शांति समिति के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।*