बाढ के पानी से किसान की डूबी फसल नुकसान देखकर फांसी लगाकर जान दी।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई:
मल्लावां हरदोई थाना अंतर्गत ग्राम धनसिंह पुरवा निवासी किसान कश्मीर यादव पुत्र रामलाल यादव ने अपने गांव से थोड़ी दूर पर बेरी के पेड़ में रस्सी डालकर फांसी लगाकर जान दे दी।जैसे ही परिजनों को मालूम हुआ तो घर में कोहराम मच गया। फांसी की खबर सुनते ही ग्राम वासी इकठ्ठा हो गये । परिजनों ने पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उतरवा कर पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक ड्राइवरी का काम करता था। अधिक बाढ़ आ जाने के कारण फसल खराब होने से चिंतित रहता था।
फसल में लगी अत्यधिक लागत से वह कर्ज में आ गया था बाढ़ से फसल का नुकसान उसे बर्दाश्त नहीं हो पाया इसी के गम में आखिरकार अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक अपने पीछे तीन बेटी एक बेटे को छोड़ गया जिसमें एक बेटी की शादी कर चुका था। इस दर्द नाक घटना से परिजनों में परिजनों में असहनीय पीडा देखने को मिली।