चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी
मुख्यमंत्री दैवीय आपदा योजना के अंतर्गत पांच लाभार्थियों को लाभ मिला।
क्षेत्रीय विधायक एवं उपजिलाधिकारी बिलग्राम द्वारा चेक्र दिया गया।
बिलग्राम हरदोई,तहसील सभागार में आज उन परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की , जिन्होंने आकस्मिक दुर्घटनाओं में अपनों को खोने का असहनीय दुःख सहा है।
माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की प्रेरणा से दैवीय आपदा योजना के अंतर्गत प्रत्येक पात्र परिजनों को ₹4,00,000/- (चार लाख रुपये) की सहायता राशि के चेक वितरित किए ।
यह सहायता राशि केवल आर्थिक सहयोग ही नहीं, बल्कि यह संदेश भी है कि प्रदेश सरकार हर परिस्थिति में अपने नागरिकों के साथ खड़ी है और उनके दुख-दर्द को बाँटने के लिए सदैव तत्पर है।
1. रिंकू पुत्र रामचन्द्र , निवासी- हसनपुर ज्योली (डूबने से हुए आकस्मिक निधन पर।
2. पुनीत मिश्रा पुत्र गणेश शंकर , निवासी- तेजीपुर मल्लावां (डूबने से आकस्मिक निधन पर।
3. जयपाल सिंह पुत्र पन्नालाल , निवासी- रफैयतगंज बिलग्राम (डूबने से आकस्मिक निधन पर।
4. सत्यम पुत्र नौरंग , निवासी- जरेरा बाबटमऊ (डूबने से आकस्मिक निधन पर।
5. उमाशंकर पुत्र राजकुमार , निवासी- टेढ़इपुरवा , कुरसठ बुजुर्ग (डूबने से आकस्मिक निधन पर। सरकार द्वारा आर्थिक सहायता धनराशि प्रदान की गई इस मौके पर एन राम उप जिलाधिकारी बिलग्राम क्षेत्रीय विधायक आशीष सिंह आशु कार्यवाहक तहसीलदार यशवंत सिंह नायब तहसीलदार मुकेश चौधरी सहित लाभार्थीउपस्थिति रहे।


