*"एक चौकी "प्रभारी" ऐसा भी जो मामलों के निस्तारण करने के साथ साथ कर रहे जनसमस्याओं पर भी काम*"
लखनऊ -आलम बाग कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मवैया तिराहे पर देखते देखते अचानक से जाम लग गया।
चौकी में बैठे चौकी प्रभारी शिव प्रकाश सिंह फरियादियों की फरियाद सुन रहे थे तभी अचानक नज़र रोड पर पड़ी जहां पर भयंकर जाम लगने की स्थिति उत्पन्न हो रही थी।
बिना देरी किए मवैया चौकी प्रभारी शिव प्रकाश सिंह अपने सहयोगी सिपाही के साथ सड़कों पर उतरे और लगभग पन्द्रह से बीस मिनट के कड़ी मेहनत करने के बाद बाधित हो रहे यातायात को सुचारू रूप से संचालित कराने में सफल हो गए।
एक तरफ आई जी आर एस दुसरी तरफ क्षेत्र में छोटी छोटी घटनाएं साथ ही पीड़ित परिवार की सुनवाई उसके साथ यातायात व्यवस्था की भी जिम्मेदारी।
एक पुलिस के जवानों को सारी समस्याओं का निस्तारण करने के साथ साथ अनुशासन में काम करना होता है।
जिसको बाखूबी मवैया चौकी प्रभारी अपने जिम्मेदारी को निभाते नज़र आये।
*आवाज जन जन की अपराध भ्रष्टाचार के खिलाफ*।
*स्वतंत्र पत्रकार अटल बिहारी शर्मा लखनऊ*?