जिला शिक्षा कार्यालय ,गोड्डा से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश।
ठाकुरगंगटी झारखंड
राजकुमार किशोर
दिनांक 23.09.2025 को समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती अंजली यादव की अध्यक्षता में जिला शिक्षा कार्यालय से संबंधित कार्यों की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति, छात्र एवंं छात्राओं की उपस्थिति, रेल प्रोजेक्ट, स्प्लिट सिलेबस ,विभिन्न कस्तूरबा विद्यालयों में रिक्त सीटों स्थिति, यू -डायस प्लस आदि की समीक्षा की गई। बैठक में उपायुक्त के द्वारा विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी से विद्यालयवार ई- विद्यावाहिनी में शिक्षको की उपस्थिति एवं छात्र एवं छात्राओं की उपस्थिति के संबंध में जानकारी ली गई। ई- विद्यावाहिनी में शिक्षकों की उपस्थिति के संबंध में उपायुक्त के द्वारा प्रगति लाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि जिन विद्यालयों के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति नियमित ई विद्या वाहिनी पोर्टल पर अपलोड नहीं किए जा रहे हैं वैसे विद्यालयों को चिन्हित कर प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों पर कार्रवाई किए जाए। उन्होंने प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में छात्र एवं छात्राओं के बायोमेट्रिक उपस्थिति का ई- विद्यावाहिनी में प्रविष्टि कराने के निर्देश दिए। स्प्लिट सिलेबस के समीक्षा के क्रम में जिले के सभी विद्यालयों को ‘गुरुजी’ मोबाइल एप पर विषयवार विभाजित पाठ्यक्रम (Split Syllabus) अपलोड करने के निर्देश दिए गए। उपायुक्त के द्वारा ‘रेल परियोजना’ (Rail Project) के अंतर्गत सभी कार्यक्रम पदाधिकारी को रेल परीक्षा में शत-प्रतिशत छात्र-छात्राओं की उपस्थिति सुनिश्चित कराने एवं सभी विद्यालयों के द्वारा रेल परीक्षा का डाटा ससमय अपलोड कराने का निदेश दिया गया साथ ही उपायुक्त ने सभी बीपीओ को हर एक सप्ताह बीआरसी भवन में उस क्षेत्र अंतर्गत सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक के साथ शिक्षा विभाग के सारे इंडिकेटरों पर समीक्षा करने तथा बैठक की कार्यवाही को महीने के अंत में जिला शिक्षा कार्यालय को सौंपने का निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के छात्राओं के नामांकन की रिक्त सीटों की स्थिति की समीक्षा की गई।इस दौरान उपायुक्त ने पिछले 5 वर्षों में दाखिला के संबंध में निर्देश दिए कि सभी छात्राओं का दाखिला जिला स्तरीय बैठकों के अनुशंसा से हुई है या नहीं इसकी जांच कर रिपोर्ट जिला शिक्षा पदाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किए जाएं । मौके पर उप विकास आयुक्त श्री दीपक कुमार दूबे, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती मिथिला टुडू जिला शिक्षा अधीक्षक गोड्डा दीपक कुमार डीएमएफटी की टीम सहित सभी बीईईओ, बीपीओ आदि उपस्थित थे।