Etawah News: ग्राम बीरमपुर में एक युवक का घर में खून से लथपथ शव मिलने से फैली सनसनी, पुलिस जांच में जुटी
रिपोर्ट एम एस वर्मा, मनोज कुमार TTN 24
जसवंतनगर/इटावा: क्षेत्र के ग्राम बनकटी बुजुर्ग के मजरा बीरमपुर में गुरुवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब गांव निवासी 42 वर्षीय प्रदीप कुमार पुत्र एवरन सिंह का रक्तरंजित शव उनके ही घर के बरामदे में चारपाई पर पड़ा मिला। शव के आसपास खून जमा हुआ था और पास ही शराब के पौउये पडे हुए थे घटना की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक त्रिपाठी घटना स्थल पर पहुंच गए ।गांव में चर्चा है कि प्रदीप का पड़ोस की एक महिला से करीबी संबंध था, जिससे रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिए जाने की आशंका जताई जा रही है। वहीं कुछ ग्रामीणों का कहना है कि प्रदीप नशे के आदी थे और शराब पीने के बाद किसी विवाद में उनकी हत्या हुई हो सकती है। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर गहन जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे पड़ोसी डीलर नरोत्तम सिंह जब अपनी साइकिल लेने पहुंचे तो उन्होंने सबसे पहले शव देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से खून से सनी ईंट, बेलन पत्थर, तवा व शराब के आधा दर्जन पाउये बरामद किए। घर के टीन शेड में शव को देखकर यह साफ हो गया कि प्रदीप की निर्मम हत्या की गई है।मृतक की भाभी अंजली देवी ने बताया के प्रदीप अविवाहित थे और कई वर्षों से गांव में अकेले ही रह रहे थे। वह नशे के आदी थे और कुछ समय पहले अपनी जमीन व मकान बेच चुके थे। अब वे मजदूरी कर जीवनयापन कर रहे थे। उन्होंने यह भी कहा कि बुधवार सुबह 10 बजे तक प्रदीप को घर पर देखा गया था, इसके बाद गुरुवार सुबह ही उनका शव बरामदे में मिला।
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिटी अभयनाथ त्रिपाठी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत की और पुलिस टीम को घटना की तहकीकात गंभीरता से करने के निर्देश दिए। थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि यह स्पष्ट रूप से हत्या का मामला है और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने गांव के दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और जांच के बाद ही हत्या की वजह सामने आएगी।
इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीण भी दबी जुबान में प्रदीप के निजी रिश्तों और शराब से जुड़ी आदतों को हत्या का कारण मान रहे हैं। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

