Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

फतेहपुर: महिमा ट्रस्ट ने किया समाजसेवियों का सम्मान

 सुनील गुप्ता फतेहपुर यूपी 


महिमा ट्रस्ट ने किया समाजसेवियों का सम्मान 

फतेहपुर जिले के शहर क्षेत्र स्थित सन्त जॉन कॉलेज परिसर में महिमा ह्यूमन वेलफ़ेयर एंड डेवलपमेंट ट्रस्ट द्वारा एक सामाजिक कार्यक्रम में फ़तेहपुर के महान समाज सेवियों का सम्मान किया गया ।मैनेजिंग ट्रस्टी निहाल सिंह जेम्स ने बताया की महिमा ट्रस्ट का उद्देश्य लोगो को एकजुट कर मानवता की सेवा करना और क्षेत्र का विकास करना है ।

इस कार्यक्रम का शुभ आरम्भ दीप जला कर किया गया ।कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में बोलते हुए महान समाजसेवी अशोक तपस्वी ने बताया कि किस प्रकार वो लावारिस लाशों को उनके मज़हब के अनुसार अंतिम संस्कार करते है और अब तक हज़ारो लाशों का अंतिम संस्कार अपने व्यक्तिगत प्रयास से कर चुके हैं ।उन्होंने कहा सबसे बड़ा धर्म इंसानियत का धर्म हैं ।

मुख्य अतिथि के रूप बोलते हुए नवभारत समाज कल्याण के अध्यक्ष राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त समाज सेवी ने कहा कि समाज सेवा कोई व्यवसाय नहीं हैये एक मिशन है जिसका दिल से ताल्लुक़ होता है ।जिसके दिल में मानवता का दर्द होता है वही इस काम को अपनाता है ।उन्होंने अपना पुरा जीवन ग़रीब अनपढ़ किसानों के परिवारों को विकसित करने में लगा दिया ।विशिष्ट अतिथि रुबीना ने बताया कि किस प्रकार वो किशीरियों को जागरूक कर उनका सशक्तिकरण कर रही हैं ।


चिकित्सा के क्षेत्र में अद्भुत कार्य कर रहे अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि ग़रीब ज़रूरत मंद लोगो को सस्ता इलाज उपलब्ध कराना उनका लक्ष्य हैं ।सरदार गुरमीत सिंह ने ने बतायाकि उनकी संस्था सर्व फॉर ह्यूमैनिटी संकट के समय लोगों को ब्लड डोनेट करती है और वो ख़ुद पैंतालीस बार ब्लड डोनेट कर चुके हैं लखनऊ से आयी समाज सेविका सना इद्रीस ने बताया कि वो लखनऊ शहर में वंचित वर्ग की माताओं और बच्चों के स्वास्थ्य पर काम करती हैं ।


बाल कल्याण समिति की सदस्य तरन्नुम ने बताया कि संकट ग्रस्त बच्चों और किशोरियों को सुरक्षित स्थान तक पहुँचाने के लिए वो भरसक प्रयास करती हैं ।इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु महिला ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भूमिका अदा की ।वहीं सेंट जॉन्स स्कूल के प्रबंधक फ़ादर जार्ज प्रकाश दान्तिस ने मानव सेवा को सर्व परि बताया।


कार्यक्रम का सफल संचालन मोहम्मद मुश्ताक़ ने किया सभी समाजसेवियों को महिमा हयूमन वेल फेयर एन्ड डेवलपमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष जेम्स पॉल एवं सचिव फ्रांसिस पॉल माइकल पॉल एवम् सेकेट्री अनिमा मिंज ने मोमेंटो डायरी पेन देकर सम्मानित किया गया ।



Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe