रायपुर छत्तीसगढ़
ब्यूरो रिपोर्ट ttn24
*एम्स-रायपुर ने शुरू की मध्य भारत की पहली शासकीय रोबोटिक सर्जरी सुविधा ‘देवहस्त’*
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), रायपुर ने अपनी अत्याधुनिक रोबोटिक सर्जरी सुविधा ‘देवहस्त’ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।नवीनतम तकनीक से सुसज्जित यह प्रणाली न्यूनतम चीरा (minimally invasive) विधि से सर्जरी को अधिक सुरक्षित और सटीक बनाती है, जिससे रोगियों को कम दर्द, शीघ्र स्वास्थ्य लाभ और कम अस्पताल प्रवास का लाभ मिलेगा। यह सुविधा एक शैक्षणिक उत्कृष्टता केंद्र के रूप में भी कार्य करेगी, जहाँ स्नातकोत्तर और रेज़िडेंट चिकित्सकों के लिए प्रशिक्षण और शोध की उन्नत संभावनाएँ उपलब्ध होंगी।
इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा,
“यह क्षेत्र में सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए एक नए युग की शुरुआत है। रोबोटिक-असिस्टेड सर्जरी की शुरुआत से हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि प्रदेश के रोगियों को समय पर उन्नत उपचार उपलब्ध हो। मुझे विश्वास है कि यह कार्यक्रम न केवल रोगियों को लाभान्वित करेगा, बल्कि हमारे राज्य को चिकित्सा शिक्षा और नवाचार का प्रमुख केंद्र भी बनाएगा।”