रायपुर छत्तीसगढ़
ब्यूरो रिपोर्ट ttn24
*मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया एरोकॉन 2025 का शुभारंभ, 65 करोड़ की लागत से बनेगा छात्रावास*
*छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दो दिवसीय एरोकॉन 2025 की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने कई घोषणाएं कीं। उन्होंने हर जिले में कैंसर डे केयर सेंटर बनाने की बात कही।*छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रायपुर स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज सभागार में ‘एरोकॉन 2025’ छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश चैप्टर के दो दिवसीय आयोजन का शुभारंभ किया। उन्होंने इसका आगाज करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की 3 करोड़ जनता का स्वास्थ्य राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने में पैसे की कोई कमी नहीं आएगी। विशेषज्ञों और जनसमूह को संबोधित कर उन्होंने मेडिकल कॉलेज रायपुर के छात्रों के लिए 65 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले नए छात्रावास की घोषणा की।