जिला संवाददाता हेमेंद्र गुप्ता एटा
माहौर वैश्य मेला कमेटी ने धूमधाम से निकाला अपना 67 वा मेला
दिनांक 6 सितंबर को माहौर वैश्य मेला कमेटी द्वारा 67 वां मेला धूमधाम से निकला गया, सर्वप्रथम मेला कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता जी , महामंत्री सुनील गुप्ता जी कोषाध्यक्ष प्रदीप महाजन जी द्वारा सभी का पटका डालकर सम्मान किया गया ,इसके बाद रथ की बोली आदी कार्यक्रमों को पूरा किया गया।इस मौके पर एक दानदाता ने अपनी डेढ़ बीघा जमीन जिसकी कीमत लगभग 2 करोड रुपए है, और 50 लाख रुपए नगद नए भव्य मंदिर निर्माण में सहयोग राशि के रूप में प्रदान किया ,इसके अलावा अन्य दानदाताओ ने भी लगभग 40 लाख रुपए देने की घोषणा की ,इसके बाद मेला कमेटी द्वारा बाहर से आए हुए सुंदर झांकियां द्वारा मेला निकाला गया, इस मेले का जगह-जगह स्वागत ब सम्मान हुआ ।
गुप्ता पैलेस के MD वेद प्रकाश गुप्ता जी द्वारा प्रत्येक डोले को बाल्टी ब रुपये देकर सम्मानित किया गया, और उन्होंने प्रशासन द्वारा पूर्ण सहयोग करने पर इंस्पेक्टर कोतवाली शंभू नाथ जी को सम्मानित किया।