बदायूँ न्यूज़...
*संवाददाता सचिन शर्मा बदायूँ*
*थाना उघैती पुलिस द्वारा हत्या करने वाले 03 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।*
अभी कुछ दिनों पहले ग्राम रधुनाथपुर पिपरी में सुरेश उर्फ़ ननकू पुत्र नारायण की हत्या करने बाले रोविन पुत्र जयदयाल निखिल पुत्र सुखपाल, आयेंन्द्र पुत्र ओमबीर को बिसौली - सहसवान रोड पर स्वरुपपुर गाँव से पहले नरैनी के पास से गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्तगण की निशांदेही पर मारपीट में प्रयुक्त किये गये लाठी - डन्डो को बरामद कर अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।