बाराबंकी, उत्तर प्रदेश
अवसानेश्वर मंदिर भगदड़ कांड ने हिलाया प्रशासन — SDM तबरेज खां पर गिरी गाज, राजेश विश्वकर्मा को SDM हैदरगढ़ सौंपी गई कमान।
ब्यूरो रिपोर्ट जितेंद्र शुक्ला
9919645466
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी ज़िले में सावन सोमवार को अवसानेश्वर महादेव मंदिर में हुई भगदड़ की भयावह घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है।इस हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि 36 से अधिक लोग घायल हुए — और अब सवालों के घेरे में है प्रशासन की तैयारी और जिम्मेदारी।
घटना की गंभीरता को देखते हुए डीएम शशांक त्रिपाठी ने तत्काल बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए हैदरगढ़ के SDM मोहम्मद शम्श तबरेज खां को पद से हटा दिया है।उनकी जगह राजेश विश्वकर्मा को हैदरगढ़ का नया उपजिलाधिकारी नियुक्त किया गया है।
जिम्मेदारी की नई शुरुआत | नवागत SDM की ताबड़तोड़ कार्रवाई
नवागत SDM राजेश विश्वकर्मा ने पदभार ग्रहण करते ही मंदिर का दौरा किया, जहां उन्होंने जलाभिषेक किया और सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
उन्होंने आगामी सावन सोमवार के लिए भीड़ नियंत्रण, मेडिकल सहायता, CCTV, बैरिकेडिंग और आपदा प्रबंधन के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार की है।
सवाल अब भी कायम हैं...
क्या इतनी भीड़ के बावजूद प्रशासन पूरी तरह तैयार नहीं था?
क्या श्रद्धालुओं की जान को गंभीरता से नहीं लिया गया?
और सबसे बड़ा सवाल — क्या यह हादसा रोका जा सकता था?