उत्तर प्रदेश बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ का सीडीपीओ कार्यालय बना भ्रष्टाचार का अड्डा?
सीडीपीओ की गैरमौजूदगी में अटेंडेंस रजिस्टर पर खाना पूर्ति!
ब्यूरो रिपोर्ट जितेंद्र शुक्ला
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी ज़िले के हैदरगढ़ तहसील से चौंकाने वाला खुलासा हुआ है, जहाँ बाल पुष्टाहार विभाग का सीडीपीओ कार्यालय खुद भ्रष्टाचार और लापरवाही का केंद्र बन चुका है।तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अंचल कुमार मिश्रा ने आरोप लगाया है कि —हैदरगढ़ की सीडीपीओ लगातार कार्यालय से नदारद रहती हैं।
अटेंडेंस रजिस्टर पर 'चढ़कर' खाना पूर्ति की जा रही है।
बाल पुष्टाहार का बोर्ड तक झाड़ियों में छिपा पड़ा है, आम नागरिकों को यह तक नहीं पता चलता कि कार्यालय कहां है।
जब फोन पर बात हुई सीडीपीओ आराधना यादव से, जो वर्तमान में हैदरगढ़ और त्रिवेदीगंज दोनों का कार्य देख रही हैं,
तो उन्होंने ज़िम्मेदारी अनुपम श्रीवास्तव नामक रिपोर्टिंग सुपरवाइजर पर डालते हुए कहा कि "चार्ज उनके पास है।"
वहीं जब रिपोर्टिंग प्रभारी सुपरवाइजर अनुपम श्रीवास्तव से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा,,,
"आज हम रनापुर आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यक्रम में व्यस्त थे, अटेंडेंस बाद में अपडेट करते हैं।"