बीआर सी मल्लावां में पांच दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण संपन्न हुआ।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई
9415707425
मल्लावां हरदोई मल्लावां खंड शिक्षा इकाई में ब्लॉक संसाधन केंद्र मल्लावां हरदोई द्वारा ब्लॉक स्तरीय निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बुनियादी भाषा गणित एन सी ईआर टी पाठय पुस्तकों पर आधारित पांच दिवसीय अध्यापकों एवं शिक्षामित्रो का प्रशिक्षण दिया गयाजिससे दिनांक 6 अगस्त से 12 अगस्त 2025 तक प्रशिक्षण कार्य संपन्न हुआ जिसमें एआरपी शैलेश शुक्ला हिंदी एआरपी सुनील कुमार सामान्य विषय एटी राजा रंकेश एटी दिलीप मृदुल एचटी आशुतोष कुमार जिसमें सभी टेनरों द्वारा एफ एल एन ट्रेनिंग के तहत प्रशिक्षण दिया गया । ट्रेनिंग दौरान सभी अध्यापकों एवं शिक्षामित्रों की ऑनलाइन अटेंडेंस उपस्थित रही।