जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, गोड्डा के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न, दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश।
ठाकुरगंगटी झारखंड
राजकुमार किशोर
जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त गोड्डा श्रीमती अंजली यादव की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना -ग्रामीण 2.0 सर्वे अंतर्गत चेकर वेरीफिकेशन के बारे में जानकारी प्राप्त कर प्रखंड गोड्डा ठाकुरगंगटी मेहरमा की प्रगति पर काफी नाराजगी जताते हुए शनिवार तक शत् प्रतिशत पूर्ण करने हेतु निर्देश दिया गया।*PM-JANMAN,प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण एवं अबुआ आवास योजना में लाभुको के द्वारा क़िस्त की राशि प्राप्त कर आवास निर्माण कार्य में रुचि नहीं ले रहे हैं वैसे लाभुको को चिन्हित कर विशेष ध्यान देते हुए आवास पूर्ण करने हेतु सभी प्रखंड को निर्देश दिया गया यदि फिर भी लाभुको के द्वारा आवास निर्माण कार्य में रुचि नहीं लेते हैं तो उन पर कार्रवाई करने हेतु निदेशित किया गया। मनरेगा में पोटो हो खेल मैदान, बिरसा हरित ग्राम योजना, बिरसा कूप संवर्धन, पोषण वाटिका, मानव दिवस, वर्क कंपलीशन, बिरसा हरित ग्राम योजना, आंगनबाड़ी निर्माण केंद्र, वीर शहीद फोटो हो खेल विकास, सोशल ऑडिट, आधार बेस पेमेंट सिस्टम, नेशनल मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम, एरिया ऑफिसर एप, भौतिक/वित्तीय प्रगति पर विशेष चर्चा करते हुए समय पर सभी लंबित योजनाओं को पूर्ण करने हेतु निदेशित किया गयाबैठक में उपविकास आयुक्त दीपक कुमार दूबे , अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा बैद्यनाथ उरांव, भू -अर्जन पदाधिकारी रितेश जयसवाल ,जिला समन्वयक PMAY-G, परियोजना पदाधिकारी समेत सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी बीपीओ, जेई, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर व ग्रामीण विकास विभाग के कर्मी उपस्थित थे।