लोकेशन - विराटनगर
रिपोर्टर - रवि मित्तल
गणपति की झलक पाने को उमड़ रहे हैं लाखों श्रद्धालु, विराटनगर में बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाई जा रही है गणेश चतुर्थी
विराटनगर । हर साल की भाती थी इस साल भी विराटनगर के गणेश मंदिर में गणेश चतुर्थी पर लखी मेले का आयोजन हो रहा है। गणपति बाबा के दर्शन पाने को लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है । मेले में व्यवस्था बनाए रखने के लिए तहसीलदार लालाराम यादव , नायब तहसीलदार मेनका चौधरी, थाना प्रभारी सोहनलाल, मेड चौकी प्रभारी कश्मीर सिंह मय जाप्ते मौजूद है । माना जाता है कि विराटनगर में महाभारत काल में पहाड़ों के बीच प्रकट हुए प्रसिद्ध गणेश जी महाराज के मंदिर में साल में 2 बार चोला चढ़ता है । विराट नगर गणेश जी महाराज की विराटनगर क्षेत्र में व आसपास के क्षेत्र कोटपूतली- बहरोड, जयपुर सहित अनेक क्षेत्र के लोगों में गणेश जी महाराज की आस्था जुडी हुई है।
बड़े बुजुर्गों के अनुसार गणेश भगवान की प्रतिमा की स्थापना महाभारत काल में हुई थी। मत्स्य नगर के राजा विराट गणेश जी महाराज की पूजा करते थे। क्षेत्र के लोगों के अनुसार गणेश मंदिर का निर्माण 100 साल पहले किया गया था। क्षेत्र के विख्यात प्रसिद्ध गणेश मंदिर में गणेश चतुर्थी के दिन हर साल लखी मेला भरता है। मेले में दूर दराज सहित अनेक जिलों व राज्यों से श्रद्धालु दर्शन करने को आते हैं।
मंदिर के पुजारी ओमप्रकाश स्वामी ने बताया कि भगवान गणेश जी के साल में दो बार चोला चढ़ाया जाता है पहला चोला धुलंडी के दिन और दूसरा चोला गणेश चतुर्थी पर चढ़ाया जाता है। आसपास के क्षेत्र में जो भी मांगलिक कार्य होते हैं सबसे पहले यहां गणेश जी को निमंत्रण दिया जाता है। गणेश जी के दर्शन पाने के लिए लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है । कानून व्यवस्था के लिए विराटनगर थाना मय जाते मौजूद है।