*स्वर्गीय सती प्रसाद पहलवान की आठवीं पुण्यतिथि में हुआ आल्हा का आयोजन*।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई 9415707425
मल्लावां विकासखंड क्षेत्र के ग्राम शुक्लापुर में स्वर्गीय सती प्रसाद पहलवान की स्मृति में उनके पुत्र चन्दगी राम मिश्रा ने लोक गायिका आल्हा का आयोजन कर उनकी आठवीं पुण्यतिथि मनाई। रायबरेली से पधारी आल्हा सम्राट लल्लू बाजपेई की शिष्या आल्हा गायिका नेहा सिंह ने अपनी टीम के साथ आल्हा की शुरुआत सरस्वती वंदना से करते हुए आए हुए जनमानस को मंत्र मुग्ध कर दिया। उन्होंने झारखंड की लड़ाई और ऊदल हरण का प्रसंग माध्यम से इस प्रकार से चित्रण किया कि आम जनमानस के सामने जैसे कोई फिल्म चल रही हो। उनके सहायक विनोद सिंह निदेशक, ढोलक वादक छेदीलाल, कार्नेट कल्लू, दंडताल पर रमेश रहे।इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता अभय शंकर शुक्ला, सुनासीर नाथ मंदिर के उपाध्यक्ष एवं उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश मंत्री नवल महेश्वरी, सुनासीर नाथ मंदिर कमेटी के महामंत्री कमलेश सिंह प्रधान, तेजी पुर सुनासीर नाथ मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित राम गोविंद शास्त्री एस डी ग्रुप के मालिक श्यामू द्विवेदी समाज सेवी विशाल, जायसवाल सभासद भास्कर मिश्रा जयप्रकाश प्रधान मुस्काबाद सुकरौला विजय गुप्ता, प्रेम गुप्ता, लवित, वीरेंद्र द्विवेदी,विकास, रविशंकर, जितेंद्र पाठक, संजीव पाठक, रवींद्र शुक्ला, छोटू यादव, गोविंद इकरार, नरेश पाल बीर पार छोटे सरोज नसीर सुशील तिवारी कमलेश मास्टर श्रीपाल मास्टर विधिचंद अनन्त राम संजय साउंड सर्विस पवन दयाशंकर गया राम डा, रामसेवक बबलू तिवारी भोलू सुरेश छोटेलाल अवधेश तिवारी नवाब श्रीवास्तव भोला मनोज यादव सुबोध फौजी और क्षेत्र के तमाम प्रधान व पहलवान के शिष्यों ने स्वर्गीय सती प्रसाद पहलवान की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।इस मौके पर क्षेत्रीय लोगों का आवागमन में तांता लगा रहा। कार्यक्रम के आयोजक चन्दगीराम मिश्रा ने सभी आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।