Type Here to Get Search Results !
BREAKING

बाराबंकी: बाराबंकी में बारिश बनी काल! महादेवा में करंट से दो युवकों की दर्दनाक मौत — जिले में करंट से मौत का दूसरा बड़ा हादसा!

 बाराबंकी में बारिश बनी काल! महादेवा में करंट से दो युवकों की दर्दनाक मौत — जिले में करंट से मौत का दूसरा बड़ा हादसा!


ब्यूरो रिपोर्ट जितेंद्र शुक्ला 9919645466

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी ज़िले में लगातार हो रही बारिश अब ज़िंदगी पर कहर बनकर टूट रही है।

रविवार को रामनगर कोतवाली क्षेत्र के महादेवा कस्बे में एक भयावह हादसे ने सभी को झकझोर दिया।

💥 एक मकान में उतरे करंट और सीढ़ियों पर भरे बारिश के पानी से फैले करंट ने फोटो स्टूडियो संचालक संजय और उसके दोस्त हौसला की जान ले ली।


⚡ स्थानीय लोगों ने बचाव की भरसक कोशिश की, लेकिन दौड़ते करंट की चपेट में आने से आधा दर्जन लोग बाल-बाल बचे।


🏥 दोनों को गंभीर अवस्था में सीएचसी रामनगर पहुंचाया गया,

जहां डॉ. आशीष सिंह (ईएमओ) ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।


📍 घटना महादेवा पुलिस चौकी के नजदीक हुई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।

🗣️ स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग और प्रशासन की घोर लापरवाही को हादसे के लिए ज़िम्मेदार ठहराया।


🚨 हादसे की गंभीरता को देखते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट (IAS) गुंजिता अग्रवाल भी मौके पर पहुंचीं।


⚠️ पिछला दर्द ताज़ा:

कुछ दिन पहले ही हैदरगढ़ के अवसानेश्वर मंदिर में करंट से भगदड़ मची थी,

जिसमें दो श्रद्धालुओं की मौत और 36 से अधिक लोग घायल हुए थे।


उस हादसे में बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता और

एसडीएम हैदरगढ़ मोहम्मद शम्स तबरेज खां को हटा दिया गया था।


❗ अब सवाल वही —

क्या बाराबंकी में करंट से मौत का यह दूसरा बड़ा हादसा भी सिर्फ खानापूर्ति में दबा दिया जाएगा?

या कोई ठोस कार्रवाई होगी?

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe