नल्लापु.तिरूपति,
ब्यूरो चीफ तेलंगाना.
सेल नंबर:-9701617770,
Date:27-08-2025.
लोकेशन:- पेद्दापल्ली जिला .
कनाडा में विश्व युवा तीरंदाज़ी चैंपियनशिप, सुल्तानपुर की चिकीता तानिपरती ने जीता स्वर्ण, बनीं विश्व चैंपियन
कनाडा में आयोजित विश्व युवा तीरंदाज़ी चैंपियनशिप में तेलंगाना के पेद्दापल्ली ज़िले के एलीगेडु मंडल स्थित सुल्तानपुर गाँव की चिकीता तानिपरती ने स्वर्ण पदक जीतकर भारत का गौरव बढ़ाया। अंडर-21 वर्ग के फाइनल मुकाबले में चिकीता ने कोरिया की पार्क ये-रिन को पराजित कर विश्व चैंपियन का ख़िताब अपने नाम किया।तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने इस उपलब्धि पर चिकीता को बधाई देते हुए कहा कि उनका आत्मविश्वास, एकाग्रता और लक्ष्य साधने की दृढ़ इच्छाशक्ति देशभर के युवाओं के लिए प्रेरणा है। मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि ग्रामीण पृष्ठभूमि से आगे बढ़कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम कमाने वाली चिकीता भविष्य में और भी सफलता हासिल करेंगी।
मुख्यमंत्री ने चिकीता की प्रतिभा को बचपन से पहचानकर उन्हें प्रोत्साहित करने वाले माता-पिता को भी बधाई दी।
