Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

सिविल अस्पताल के बदहाली को लेकर कांग्रेस द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल

 *सिविल अस्पताल के बदहाली को लेकर कांग्रेस द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल*


बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर धरना प्रदर्शन साथ में मितानिन कार्यकर्ता का समर्थन 


 *रिपोर्टर- उत्तम बनिक बांदे*

 कांग्रेस पार्टी द्वारा हड़ताल के तीसरे दिन अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के साथ मितानिन संघ के कार्यकर्ता भी आकर आंदोलन को अपना पूरा समर्थन दिया यह वही मितानिन है जो गांव गांव जाकर लोगों की स्वास्थ्य की चिंता करती है बीमार को अस्पताल पहुंचती है गर्भवती महिला को देखभाल करती है कांग्रेस पार्टी द्वारा बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए पूरे कार्यकर्ता पदाधिकारी जब तक मांग पूरी नहीं होगी तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे मितानिन कार्यकर्ता ने भी साफ कह दिया कि हम बरसों से स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए अपनी जान लगा रहे हैं लेकिन अस्पताल में डॉक्टर की कमी सुविधा की कमी और सरकार की लापरवाही से हालात बद से बतर बना दिया गया है जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी यह हड़ताल जारी रहेगी, जिसमें मुख्य रूप से मितानिन संघ के ब्लॉक समन्वय रिमती दीपिका मंडल अध्यक्ष श्रीमती रानाडे उपाध्यक्ष दीपिका माली मीडिया प्रभारी अर्चना पाल सदस्य बिना सरकार मीना मंडल रीना सायल, गौरी दास, गीता दास मोनिका दास चंचल फौजदार रिंकु मंडल एवं सैकड़ो की संख्या में मितानिनो ने अपना बहुमूल समर्थन दिया एवं प्रदर्शनकारियों के मुख्य रूप से इंद्रजीत विश्वास रूप सिंह पोटाई शिव प्रकाश माली, अमर मंडल गोपाल कुंडू,रविंद्र विश्वास, सिद्धार्थ बड़ई, मनीष जायसवाल भवेश चक्रवर्ती एवं अन्य सैकड़ो कार्यकर्ताओं उपस्थित रहे!


 दूसरी तरफ भाजपा के जिला मंत्री एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्षा मोनिका साहा ने  पलट 

बार करते हूये कहा कांग्रेस अब खाली जगह को भरने के लिए जुट चुकी है विष्णु देवसाय के सुशासन में भाजपा सरकार अच्छा काम कर रही है सिविल हॉस्पिटल पखांजूर में12 डॉक्टर की टीम बना दिया गया है वो की खाली जगह भर चुकी है एक अच्छा बीएमओ कि पदस्थ की गई है स्वस्थ से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी नए दस स्टाफ नर्स की व्यवस्था किए जा रहे हैं 

 कांग्रेस की सरकार में इनका व्यवस्था बदहाल था, कांग्रेस अपनी जगह बनाने के लिए इस प्रकार का किर्त कर रहे हैं इनके कार्यकाल में गोट्टान के नाम से 14 वित्य 15 वित्य मूलभूत का पैसा सारे के सारे राम नाम सत्य कर दिए हैं, अभी हमारे कार्यकाल में सांसद महोदय के द्वारा नितिन गडकरी जी से भानुप्रतापपुर से पखांजूर मार्ग स्वीकृत किया गया है स्कूल की व्यवस्था सुदूर की जा रही है सभी विकास कार्य पूरे किए जा रहे हैं

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe