पखांजूर मदर चाइल्ड हॉस्पिटल में डॉक्टर की कमी से जूझ रहा है, कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता कर रहे अनिश्चितकालीन हड़ताल
*रिपोर्टर -उत्तम बनिक पखांजूर*
परलकोट का एक मात्र जीवनदायनी मदर चाईल्ड अस्पताल पखांजूर इन दिनों डॉक्टर की कमी से जूझ रहा है। जिसे कांग्रेस पार्टी 11अगस्त से अनिश्चितकालीन आंदोलन पर बैठी है। तो वही परलकोट की ज्वलंतसील समस्या को लेकर
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री से मिले,एनएसयूआई के युवा नेता छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के निजी निवास पर युवा नेता ने परलकोट क्षेत्र के पखांजूर एक मात्र सबसे बड़ा आस्पताल मदर चाईल्ड अस्पताल में डॉक्टर,व स्टाफ़ के कमी एवं विभिन्न प्रकार के समस्याओं के साथ आवेदन देते हुए सौजन्य मुलाकात किया, स्वास्थ्य मंत्री से चर्चा के माध्यम से अभिक ने कहा कि डॉक्टर के कमी के चलते गरीव परिवार को ईलाज में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है मजबूरन आर्थिक नुकसान कर निजी अस्पतालों पर जाना पड़ रहा है ऐसे परिस्थितियों में आखिर गरीब परिवार के लोग क्या करे।अभिक भट्टाचार्य ने कहा कि कांग्रेस शासन काल मे तो स्वास्थ्य सम्बंधित इतनी परेशानी नही थी। मगर आज भाजपा की ट्रिपल इंजिन की सरकार होते हुए भी स्वस्थ विभाग बीमार,महतरी 102,महतरी 108 एम्बुलेंस बीमार डॉक्टर की कमी के चलते इलाज भी नही हो पा रहा है आखिर क्षेत्र के जनता ने अपना बहुमूल्य वोट देकर आज यही दिन देखने को मिल रहा है,क्या यही अच्छे दिन है।
स्वास्थ्य मंत्री ने शीघ्र ही स्वास्थ्य सम्बंधित सारे समस्या को दुरुस्त करने का आश्वासन दिया।