ब्यूरो रिपोर्ट
स्वतंत्र राजपुरोहित
प्रयागराज के महंत बलवीरगिरी महाराज ने किया शिव महापुराण कथा के पोस्टर का विमोचन ,महंत बाबूगिरी महाराज के सानिध्य में संकटमोचन हनुमान मंदिर में आयोजन*
भीलवाड़ा,25 अगस्त प्रख्यात कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के मुखारबिंद से धर्मनगरी भीलवाड़ा में पहली बार 9 से 15 सितम्बर तक होने वाली श्री शिव महापुराण कथा के लिए पोस्टर का विमोचन सोमवार को संकटमोचन हनुमान मंदिर परिसर में प्रयागराज के प्रसिद्ध लेटे हुए हनुमानजी मंदिर के महंत बलवीरगिरी महाराज ने किया।महंत बाबूगिरी महाराज के सानिध्य में हुए इस कार्यक्रम में श्री शिव महापुराण कथा आयोजन समिति के पदाधिकारी व सदस्यों के साथ कई श्रद्धालु भक्तगण भी मौजूद थे। प्रयागराज से आए महंत बलवीर गिरी महाराज ने श्री शिव महापुराण कथा आयोजन के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भीलवाड़ा के भक्तों की भावनाओं से सफलतापूर्वक एतिहासिक आयोजन होगा इसका पूरा विश्वास है।
उन्होंने सफल आयोजन के लिए मंगल भावनाएं समर्पित करते हुए कहा कि भीलवाड़ा में महंत बाबूगिरी महाराज की प्रेरणा से सनातन संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए एक से बढ़कर एक धार्मिक आयोजन हो रहे है। महंत बलवीर गिरी के संकट मोचन हनुमान मंदिर पहुंचने पर महंत बाबूगिरी महाराज ने उनका स्वागत अभिनंदन किया। उन्होंने संकट मोचन हनुमानजी महाराज की प्रतिमा के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। कथा आयोजन समिति के कार्यकारी अध्यक्ष राधेश्याम सोमानी ने कथा आयोजन को लेकर हो रही तैयारियों के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आयोजन समिति के अध्यक्ष विधायक अशोक कोठारी के नेतृत्व में व्यापक तैयारियां कथा स्थल पर चल रही है।आयोजन को सफल बनाने में समाज के हर वर्ग के लोग पूर्ण सहयोग एवं सहभागिता प्रदान कर रहे है।
इस अवसर पर मंदिर समिति ट्रस्ट एवं श्री शिव महापुराण कथा आयोजन समिति की ओर से महंत बलवीर गिरी महाराज का अभिनंदन कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया।अभिनंदन करने वालों में कथा समिति के संयोजक गजानंद बजाज,महासचिव पीयूष डाड व कन्हैयालाल स्वर्णकार, कैलाश प्रहालदका, रमेश बंसल,महावीर अग्रवाल,रामेश्वरलाल ईनाणी,बद्रीलाल सोमानी,ललित सोमानी,राजेश कुदाल, पवन पंवार, कैलाश साहू,बाबूलाल टांक, कमल कोठारी, अनिल दाधीच, दिनेश विजयवर्गीय,चितवन व्यास, रजनीकांत आचार्य, गोपी पाटोदिया, दिनेश सुथार,प्रहलाद सोनी,विवेक लाहोटी, पंडित देवेन्द्र शास्त्री,मंजू पोखरना,अलका जोशी,हरीशंकर जोशी, नरेन्द्र शर्मा, ओम लड्ढ़ा, रोहित गगरानी, धर्मेन्द्र कोठारी, दिनेश तोषनीवाल, ममता शर्मा,मधु शर्मा,नैना व्यास आदि शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन पंडित अशोक व्यास ने किया। कार्यक्रम के दौरान संकटमोचन हनुमानजी महाराज के जयकारे गूंजते रहे।