Etawah News: जसवंतनगर पुलिस ने शांति भंग में अभियुक्त को भेजा जेल
रिपोर्ट एम एस वर्मा, मनोज कुमार
जसवंतनगर/इटावा: कोतवाली जसवंतनगर ने इलाके में मारपीट व लड़ाई झगड़ा का शांति का माहौल बिगड़ने वाले छ: अभियुक्तगण 1. सचिन कुमार पुत्र ब्रजेश कुमार निवासी ग्राम सिसहाट थाना जसवन्तनगर इटावा उम्र करीव 23 वर्ष 2.अजय कुमार पुत्र रविन्द्र सिंह निवासी ग्राम सिसहाट थाना जसवन्तनगर इटावा उम्र करीव 23 वर्ष, 3.सुखवीर पुत्र गिरेन्द्र बाबू निवासी नगला अर्जुन थाना जसवन्तनगर जनपद इटावा उम्र 35 वर्ष, 4. गिरेन्द्रबाबू पुत्र नाथूराम निवासी नगला अर्जुन थाना जसवन्तनगर जनपद इटावा उम्र करीव 52 वर्ष, 5.जयवीर सिंह पुत्र गिरेन्द्रबाबू निवासी नगला अर्जुन थाना जसवन्तनगर जनपद इटावा उम्र करीव 25 वर्ष, 6.जय कुमार पुत्र मेहवात सिंह निवासी सैयतपुर प्रान थाना करहल जिला मैनपुरी उम्र 26 वर्ष को अन्तर्गत धारा 170/126/135 BNSS में गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय उपजिला मजिस्ट्रेट जसवन्तनगर के समक्ष भेजा गया।