प्राइमरी स्कूल में कमियां देख राज्य महिला आयोग उपाध्यक्ष ने फटकार लगाई ।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई
संडीला हरदोई ब्लॉक स्थित बेगमगंज प्राइमरी विद्यालय में निरीक्षण के दौरान कमियां उजागर हुईं। राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारु चौधरी ने विद्यालय का निरीक्षण किया तो शिक्षा व्यवस्था की हकीकत सामने आ गई। बच्चों से सवाल-जवाब के दौरान अधिकांश छात्र-छात्राएं न तो पहाड़ा सुना पाए, न गिनती सही बता सके और न ही प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का नाम बता पाए। इससे विद्यालय की पढ़ाई की वास्तविक स्थिति उजागर हो गई। निरीक्षण में आठ स्टाफ में से मात्र तीन ही कर्मचारी उपस्थित पाए गए। विद्यालय परिसर में गंदगी और अव्यवस्था देखकर चारु चौधरी ने गहरी नाराज़गी व्यक्त की और तत्काल साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बच्चों का भविष्य इस तरह की लापरवाह व्यवस्था में नहीं सुधर सकता।वहीं रसोइयों और अन्य कर्मचारियों ने उपाध्यक्ष से शिकायत की कि उन्हें मानदेय समय से नहीं मिलता, स्कूल में सफाई कर्मचारी कभी नहीं आते और हेडमास्टर दबंगई करते हुए उनसे ही परिसर की सफाई करवाते हैं।
जब बच्चों से खाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि दाल और दूध पानी जैसा मिलता है। एक बच्चे ने शिकायत की, "मैडम जी, दूध में पानी कम मिलवाइए।" दीवार पर लगी पेंटिंग में भी मेनू गलत लिखा मिला। जब इस बारे में अध्यापकों से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह पुराना मेनू है, अब नया मेनू लागू हो चुका है।
चारु चौधरी ने निरीक्षण के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी (संडीला) से फोन पर बात की, लेकिन वह किसी भी प्रश्न का संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके और टालमटोल करते नजर आए।
उपाध्यक्ष ने शिक्षकों को कर्तव्यनिष्ठा के साथ विद्यालय में उपस्थित रहने और बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि शिक्षा व्यवस्था में लापरवाही किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मीडिया से बातचीत में चारु चौधरी ने बताया कि स्कूल की दैनिक व्यवस्था बेहद खराब है। इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी और सरकार को भी अवगत कराया जाएगा।
