वन्य हाथी ने दो घरों को किया क्षतिग्रस्त, विभाग द्वारा अग्रिम सहायता प्रदान की गई।
संवाददाता/ स्वतंत्र नामदेव कांकेर जिला ब्यूरो
बीते कल देर रात, जंगली हाथी द्वारा बांगोभोड़िया निवासी जेम्स एक्का पिता पतरस एक्का और कांडे राम पद्दा पिता - फागू राम पद्दा निवासी आलदण्ड के मकान को क्षतिग्रस्त किया गया है,
घटना की सूचना मिलने पर, सहायक परियोजना अधिकारी सितरम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। जांच के बाद, उन्होंने दोनों प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत देते हुए 500 रुपये की अग्रिम क्षतिपूर्ति राशि प्रदान की। एवं जांच के बाद संपूर्ण भरपाई करने का आश्वासन दिया है।
क्षेत्र में लगातार हो रही हाथियों की आवाजाही से ग्रामीण चिंतित हैं। ग्रामीण प्रशासन से इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने की मांग कर रहे हैं।