डीएम के आदेश पर गोसवा विद्यालय की जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई
मल्लावां तहसील दिवस में जिलाधिकारी को स्कूल की जमीन पर छप्पर डालकर कब्जा किए जाने की शिकायत की गई थी जिस पर जिलाधिकारी द्वारा त्वरित निर्णय लेते हुए संबंधित को कब्जा हटाने के दिशा निर्देश जारी किए थे। दूसरे दिन मंगलवार को ही राजस्व टीम के अधिकारियों ने स्कूल के सामने पड़े छप्पर डालकर किए गए कब्जे को हटवा कर कब्जाधारी को आइंदा से ऐसा न करने की चेतावनी दी गई। जानकारी के अनुसार मल्लावां के ग्राम गोसवा में प्राथमिक स्कूल की जमीन पर गांव के ही निवासी सत्तार ने छप्पर डालकर कब्जा कर रखा था जिसकी शिकायत सोमवार को तहसील दिवस में जिलाधिकारी अनुनय झां से की गई थी।डीएम ने तुरंत कब्जे को हटाने के लिए निर्देश दिए थे। कार्यवाहक तहसीलदार यशवंत सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी राजेश राम और थाना अध्यक्ष हरे कृष्णा शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर अवैध कब्जा हटवाया।