अपर जिलाधिकारी ने सुनी लोगों की समस्याएं
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई
हरदोई,, संपूर्ण समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह ने तहसील शाहाबाद के सभागार में लोगों की समस्याओं को सुना। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि आम जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण कराया जाए। पैमाइश व अंश निर्धारण जैसे प्रकरणों को तेजी से निस्तारित कराया जाए। वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन व दिव्यांग पेंशन के पात्रों को योजना से लाभान्वित कराया जाए। स्पॉन्सरशिप योजना हेतु पात्र बच्चों को योजना से आच्छादित कराया जाए।भूमि विवाद के स्थाई समाधान के लिए थाकबंदी के प्रकरणों में तेजी से कार्रवाई की जाए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी बिलग्राम नहने राम व पुलिस क्षेत्राधिकारी आदि उपस्थित रहे।