*रेहान ख़ान रिपोर्टर फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश 9452755077*
*मखदूम ए फतेहगढ़ 265 वे सालाना उर्स के प्रोग्राम की शुरुआत 9 अगस्त से - सज्जादा नशीन*
फर्रुखाबाद::फतेहगढ़ की लोको स्थित ऐतिहासिक गंगा जमुनी की मिसाल दरगाह हज़रत मखदूम शाह सय्यद शहाबुद्दीन औलिया अलैहि रहमा के दरगाह सज्जादा नशीन शाह मुहम्मद शरीफ उर्फ़ मोहब्बत शाह व नायब सज्जादा नशीन शाह मुहम्मद वसीम उर्फ मुहम्मद मियां की मौजूदगी में जॉइंट प्रेस वार्ता कर आज बताया उर्स ए मखदूम 9 से शुरु होकर 12 अगस्त 2025 तक चलेगा, उर्स में महाराष्ट्र, राजस्थान, पंजाब दिल्ली उत्तर प्रदेश आदि व तमाम प्रदेशों से जायरीन हिन्दू मुस्लिम सिख व अन्य धर्मो के लोग व मुरीदेन शिरकत करेंगें। दरगाह से हमेशा कौमी एकजैती का संदेश व गंगा जमुनी तहजीब का मरकज रहा है सभी मेहमानों के लिए लंगर आम का इंतजाम किया है और अपने अपने अंदाज में फूल और चादर भी पेश कर अकीदत को पेश करेंगे। जिसमे....*प्रोग्राम में मेंहमान ए ख़ुसूसी*
1. मुफ्ती ए आज़म हज़रत मौलाना प्रोफेसर डॉ. मुफ्ती मुकर्रम अहमद नक्शबंदी, शाही इमाम मस्जिद फतेहपुरी चांदनी चौक दिल्ली,
2. ज़ीनत ए सिलसिला चिश्तिया साबिरिया, शैखुल मशाइख़ हज़रत शाह अली मंज़र ऐजाज़ कुदुसी साहब किबला सज्जादा नशीन हुज़ूर साबिर ए पाक कलियर शरीफ़ (उत्तराखण्ड) - State President : All India Sufi Sajjada Nashin Council - AISSC)
3. शेखुल हिंद शाह अम्मार अहमद अहमदी उर्फ़ नय्यर मियां साहब सज्जादा नशीन खानकाह हुजूर शेख़ुल आलम रुदौली रुदौली शरीफ (National Vice President, All India Sajjada Nashin Council (UPSSC), Ex. Vice Chairman Ajmer Dargah Committee (Govn Of India).
4. सय्यद आले मुस्तफा उर्फ सोहेल मियां, दरगाह हुज़ूर वारिसे पाक देवा शरीफ,
5. ख़तीब मौलाना प्रोफेसर सय्यद शमीमुद्दीन मुनीमी, सज्जादा नशीन खानकाह मुनीमिया, पटना बिहार
6. ख़तीब मौलाना प्रोफेसर सय्यद मुक्तिदा हुसैन जाफरी मदारी सज्जादा नशीन मकनपुर शरीफ़
7. निजामत, मौलाना सय्यद नुरुल अराफात जाफरी मदारी, मकनपुर शरीफ़
8. शायरे इस्लाम, मुफ्ती सय्यद शज़र अली मदारी मकनपुर शरीफ़
9. शायर यूसुफ हातिफ़ अलीगढ़
और इनके अलावा मुकामी उलमा वा शोहरा ए इस्लाम मौजूद होंगे
*9th अगस्त. 2025 बरोज शनीचर*
➡️ प्रातः बाद नमाज़ फज्र क़ुरआन ख्वानी
➡️ चिरागा रोशनी दरगाह शरीफ़ सायं 6 बजे
➡️ *तहफ्फुज ए अहले सुन्नत कॉन्फ्रेंस* रात बाद नमाज़ ईशा जिसमे क़ुरआन ए पाक की तिलावत व नातिया मुशायरा और कॉन्फ्रेंस के उन्वान के तहत जिस प्रोग्राम में शोहरा व तमाम उलमाए किराम रोशनी डालेंगे। जोकि दरगाह सज्जादा नशीन की सरपरस्ती में मुनक्किद होगा।
*बतारीख 10 अगस्त 2025 बरोज इतवार*
➡️ प्रातः बाद नमाज़ फज्र क़ुरआन ख़्वानी
➡️ प्रातः 09:30 बजे मीडिया ज्वाइंट प्रेस वार्ता (कॉन्फ्रेंस) सभी खानकाहों के सज्जादगान ज्वाइंट वार्ता दरगाह परिसर में करेंगे।➡️ पहला कुल प्रातः 11:00 बजे पंजाब स्थित दरगाह इमामे रब्बानी मुजद्दिद अलिफसानी हज़रत अहमद फारूकी सरहिंद शरीफ़ पंजाब के कुल शरीफ का आयोजन वर्षों से यहां परंपरानुसार मनाया जाता है और इसकी शुरूआत क़ुरआन पाक की तिलावत व हल्कए ज़िक्र से होगी।
➡️ रात 10:00 बजे महफ़िल ए क़व्वाली का प्रोग्राम होगा।
➡️ दूसरा कुल हज़रत शाह शमसुद्दीन अलैहि रहमा खानकाह शरीफ
*11th अगस्त 2025 बरोज सोमवार*
➡️ प्रातः बाद नमाज़ फज्र क़ुरआन ख़्वानी
➡️ चादर व गागर दोपहर बाद नमाज़ ज़ुहर (दोपहर 2 बजे) : प्रोग्राम कव्वालियों के साथ धूम धाम से मनाया जाता है जोकि हज़रत भुल्लन शाह अलैहि रहमा की दरगाह से चलकर लोको कॉलोनी से होते हुए दरगाह शरीफ पर 16:30 बजे पहुंचेगी, सरकारी गागर व चादर के साथ ही तमाम अकीदतमंद व मुरीदैन की भी चादर दरगाह में पेश की जाती है व लंगर का आयोजन किया जाता है।
➡️ रात 10:00 बजे महफ़िल ए क़व्वाली का प्रोग्राम होगा।
जिसमें कव्वाल
1. राजू मुरली शाहजहांपुर
2. शाहवेज वारसी बाराबंकी
3. कमालुद्दीन, फर्रुखाबाद
4. रियाज़ भारती शमशाबाद
5. मुन्ना मेहरबान फर्रुखाबाद व दीगर कव्वाल शामिल होंगे।
*बतारीख 12 अगस्त 2025 बरोज मंगलवार*
➡️ गुस्ल मजारे पाक प्रातः बाद नमाज़ फज्र क़ुरआन ख्वानी व हल्कए ज़िक्र
➡️ कुल शरीफ प्रातः 10:00 बजे से शुरू होकर दोपहर 02 बजकर 02 मिनट पर इख्तिताम होकर तकसीम ए लंगर आम होगा।
➡️ ज़ोहर की अज़ान दोपहर 12:30 बजे और जमात 12:45 बजे होगी।
प्रेस वार्ता के दौरान कोटा से सूफ़ी फहीम उर्फ राजा, मौलाना शोएब आतीर मदारी, मिन्हाज उर्फ लवली, फहीम उर्फ राजू, हाजी वसीम जमा खां, मुबीन खान साबरी, अंसार साबरी, प्रवीन अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, शिवम् और वही मीडिया की देख रेख कर रहे आकिब खान, रफत हुसैन व मुहम्मद हनीफ उर्फ बबलू भाई, आदि मौजूद रहे|