मोतिहारी बिहार
Speech.. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
*पीएम मोदी ने बिहारवासियों को दी बड़ी सौगात; कहा- बनाएंगे नया बिहार, फिर एक बार NDA सरकार*
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोतिहारी में जनसभा की। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा- 'दुनिया में जैसे पूर्वी देशों का दबदबा बढ़ रहा है वैसे ही भारत में ये दौर हमारे पूर्वी राज्यों का है। हमारा संकल्प है। आने वाले समय में जैसे पश्चिमी भारत में मुंबई है, वैसे ही पूर्व में मोतिहारी का नाम होगा। जैसे अवसर गुरुग्राम में हैं वैसे ही अवसर गयाजी में बने। पुणे की तरह पटना होगा।'
अपने 33 मिनट के भाषण में प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया। साथ ही RJD-कांग्रेस पर निशाना साधा।
PM बोले- 'अब बिहार में विकास करने वाली सरकार है। जब केंद्र में कांग्रेस और RJD की सरकार थी तो UPA के 10 साल में बिहार को करीब 2 लाख करोड़ के आसपास मिले थे। यानी नीतीश जी की सरकार से ये लोग बदला ले रहे थे। बिहार से बदला ले रहे थे। 2014 में केंद्र में मुझे सेवा करने का मौका मिला। मैंने बिहार से बदला लेने वाली पुरानी राजनीति भी खत्म कर दी।'
मोतिहारी ने PM मोदी ने घोषणा की कि आने वाले समय में पहली प्राइवेट नौकरी पर केंद्र सरकार 15 हजार रुपए देने जा रही है। एक अगस्त से ये योजना लागू होगी।