जिला संवाददाता हेमेंद्र गुप्ता एटा
कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत जनपद में की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लेने हेतु जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह ने संयुक्त रूप से कांवड़ रूट पर भ्रमण किया
डीएम ने व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा एटा-कासगंज मार्ग पर गुरूकुल, मिरहची सहित अन्य पुलिस सहायता शिविरों में रुककर श्रद्धालुओं से संवाद भी किया।
डीएम, एसएसपी ने इस दौरान कांवड़ियों के साथ बैठकर प्रसाद ग्रहण किया तथा कांवड़ियो को प्रसाद वितरण भी किया।डीएम ने कहा कि कांवड़ यात्रा आस्था का पर्व है, इसके सफल आयोजन में सभी की सहभागिता जरूरी है। कांवड़ियों की सुविधा और सुरक्षा प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। उन्होंने मार्ग में जगह-जगह लगाए गए सीसीटीवी कैमरों, बैरिकेडिंग एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को चौकसी बरतने के निर्देश दिए।
एसएसपी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत सभी संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। कंट्रोल रूम से हर गतिविधि पर सतर्क निगरानी की जा रही है। यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए रूट डायवर्जन लागू किया गया है तथा वाहनों की आवाजाही पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
इस अवसर पर टीएसआई अनिल वर्मा सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।