फर्रुखाबाद में कांग्रेस नेताओं पर दर्ज मुकदमे का विरोध: फर्रुखाबाद में कांग्रेसियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, फर्जी मुकदमा रद्द करने की मांग
संवाददाता रिहान खान
फर्रुखाबाद के तहसील सदर परिसर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं ने वाराणसी के सिगरा थाने में दर्ज मुकदमे को फर्जी बताया है।मामला 10 जुलाई 2025 का है, जब वाराणसी के सिगरा थाने में कांग्रेस के जिला और शहर अध्यक्ष समेत 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। कांग्रेस का आरोप है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय और अन्य कार्यकर्ता शहर की समस्याओं को लेकर पदयात्रा कर रहे थे।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शकुंतला देवी के नेतृत्व में कार्यकर्ता ने नायब तहसील सनी कनौजिया को ज्ञापन दिया l
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को लिखे पत्र में काशी की स्थिति का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि काशी में आम जनता मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान है। सावन के महीने में भी श्रद्धालुओं की सुविधाओं का उचित प्रबंध नहीं है।कार्यकर्ताओं ने बताया कि वाराणसी में जलभराव, खराब सीवर व्यवस्था, दुकानदारों की समस्याएं, रोपवे और जाम की समस्या से लोग परेशान हैं। कांवड़ यात्रियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
कांग्रेस ने राज्यपाल से मांग की है कि वे सिगरा थाने में दर्ज एफआईआर को रद्द करने के लिए प्रदेश सरकार को निर्देश दें। साथ ही सावन माह में श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए उचित व्यवस्था करने का निर्देश भी दें। इस मौके पर जिला प्रवक्ता एड, वरुण त्रिपाठी, हिलाल शफीकी, अम्मार अली, इलियास, एडवोकेट वीरेंद्र मिश्रा, सद्दाम हुसैन, आदि रहे मौजूद
वाइट जिला अध्यक्ष शकुंतला देवी