Type Here to Get Search Results !
BREAKING

जौनपुर: कठिन डगर: एक किमी मजीठी–लोहरियांव कीचड़ युक्त मार्ग पर पैदल चलना हुआ दुस्वार, एक दर्जन गांवो का रास्ता दलदल

हुबलाकठिन डगर: एक किमी मजीठी–लोहरियांव कीचड़ युक्त मार्ग पर पैदल चलना हुआ दुस्वार, एक दर्जन गांवो का रास्ता दलदल 


हुबलाल यादव (जौनपुर )

जनपद जौनपुर के विकास खण्ड महराजगंज अन्तर्गत मजीठी से लोहरियांव को जोड़ने वाला लगभग एक किलोमीटर लंबा कच्चा मार्ग करीब 12 गांवों के लोगों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बना हुआ है। हल्की सी बारिश होते ही यह मार्ग साढे सात सौ मीटर बड़े बड़े गड्डे और कीचड़ युक्त तालाब जैसा हो गया है जिससे राहगीरों, स्कूली बच्चों, मरीजों और किसानों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

यह मार्ग लोहरियांव भटौली, इब्राहिमपुर,गोठवा भरथरी गोपालापुर बर्जी जनौर कल्यानपुर ,मजिठहां मजीठी आदि करीब एक दर्जन गांवों के आवागमन को आसान बनाता है इसी मार्ग से प्रतिदिन सैकडो लोगो का आवागमन होता है जो बारिस के दिनो मेंकीचड़ युक्त दलदल तालाब का रूप धारण कर चुकी है । ग्रामीणों ने बताया कि बरसात होने पर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है मजबूरी में लंबा वैकल्पिक रास्ता अपनाना पड़ता है।

ग्रामीणों ने कई बार लोकनिर्माण विभाग और क्षेत्रीय विधायक व जिलापंचायत सदस्य से मार्ग को पिच कराने की मांग की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।


स्थानीय निवासी लालबहादुर रायसाहब यादव लोहरियांव निवासी दिनेश कुमार मंगला का कहना है, “हर साल बरसात में यही स्थिति होती है। हल्की बारिश हो जाने पर बच्चों को स्कूल और मरीजों को अस्पताल ले जाना बहुत मुश्किल हो जाता है।”


इस विषय पर जिला पंचायत प्रतिनिधि राजेश कुमार यादव का कहना है कि मार्ग पिच कराया जाना आवश्यक है जेई द्वारा 720 मीटर का सड़क निर्माण प्रस्तावित है स्वीकृति मिलते ही कार्य तेजी गति से प्रारम्भ होगा |

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe