जिला खनिज फाउण्डेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) की न्यास परिषद की बैठक सम्पन्न।
ठाकुरगंगटी झारखंड
राजकुमार किशोर
दिनांक 29.07.2025 को समाहरणालय स्थित सभागार में जिला खनिज फाउण्डेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी), गोड्डा न्यास परिषद की बैठक आहूत की गई। कार्यक्रम की शुरुआत माननीय मंत्री ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य एवं पंचायती राज विभाग झारखंड सरकार श्रीमती दीपिका पांडे सिंह, माननीय विधायक पौड़ैयाहाट प्रदीप यादव, जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त ,गोड्डा श्रीमती अंजली यादव , पुलिस अधीक्षक ,गोड्डा मुकेश कुमार ,उप विकास आयुक्त, गोड्डा दीपक कुमार दूबे,माननीय सांसद प्रतिनिधि एवं माननीय विधायक प्रतिनिधि की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा माननीय मंत्री को डीएमएफटी द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति से अवगत कराते हुए वार्षिक कार्य योजना 2025-26 के बारे में विचार-विमर्श किया गया। इसके अलावा बैठक के दौरान विभिन्न प्रस्तावों की समीक्षा करते हुए खनन प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्य को प्राथमिकता देते हुए वार्षिक कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान सभी सदस्यों को डीएमएफटी के नए दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया, जिसके तहत खदानों से 25 किलोमीटर का क्षेत्र कवर किया जाएगा।गोड्डा जिले में आज आयोजित डीएमएफटी गवर्निंग काउंसिल की बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य महिला एवं बाल कल्याण आजीविका, अधोसंरचना और कृषि सहित विभिन्न क्षेत्रों में समावेशी विकास को ध्यान में रखते हुए कुल 1722 योजनाओं को मंजूरी प्रदान की गई। बैठक में विशेष रूप से आवासीय विद्यालयों में अतिरिक्त कक्षाएं, पुस्तकालय, डिजिटल लाइब्रेरी विज्ञान प्रयोगशालाएं खेल उपकरण एवं सुरक्षित पेयजल-शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाओं के विस्तार पर जोर दिया गया। स्वास्थ्य सेवाओं के अंतर्गत ए.एन.एम. कॉलेज की स्थापना, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में पेयजल, रेफरल अस्पताल में आवासीय भवन तथा अल्ट्रासाउंड मशीन की व्यवस्था की गई है। महिला एवं बाल कल्याण के अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्रों का निर्माण और उनमें स्वच्छता सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी। अधोसंरचना क्षेत्र में संपर्क मार्गों, विद्यालयों और डैम क्षेत्रों में पीसीसी सड़कों का निर्माण प्रस्तावित है। साथ ही योजनाओं की ऑनलाइन निगरानी हेतु एक पोर्टल 'एसेट रजिस्टर' की भी स्वीकृति दी गई है। बैठक में लिए गए ये निर्णय जिले के वंचित वर्गों को सशक्त करने, युवाओं को शिक्षा एवं रोजगार से जोड़ने और ग्रामीण विकास को गति देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा जिले के खनन प्रभावित क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास हेतु लिए विभिन्न योजनाओं पर चर्चा कर कई प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छ पेयजल, कौशल विकास,महिला सशक्तीकरण तथा आधारभूत संरचनाओं के सुदृढ़ीकरण पर आधारित योजनाओं को स्वीकृति दी गई। खनन प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों के उत्थान को ध्यान में रखते हुए नई योजनाओं का खाका तैयार किया गया। विकास कार्यों को तेज गति से धरातल पर उतारने के माननीय मंत्री के द्वारा आवश्यक सुझाव भी दिए गए। बैठक में माननीय मंत्री के समक्ष उपविकास आयुक्त ,गोड्डा के द्वारा उच्च विद्यालयों में विज्ञान प्रयोगशाला की स्थापना विद्यालयों में शुद्ध पेयजल शौचालय और हाथ धोने की सुविधाएं, पुराने समाहरणालय परिसर में जिम की स्थापना, महागामा डिग्री कॉलेज में डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना, महागामा अनुमंडल में शिक्षित युवाओं को प्रतियोगिता परीक्षा के लिए निशुल्क कोचिंग की सुविधा, जवाहर नवोदय विद्यालय, गोड्डा में अतिरिक्त कक्षा का निर्माण, गोड्डा जिले में आवासीय कल्याण विद्यालय का आधुनिकीकरण का कार्य (मॉड्यूलर किचन/सीसीटीवी/ आर.ओ), गोड्डा जिले के युवाओं को गुणवत्तापूर्ण एवं सुलभ नर्सिंग शिक्षा प्रदान करने हेतु ए.एन.एम कॉलेज का संचालन के संबंध में अवगत कराया गयामौकै पर माननीय सांसद प्रतिनिधि राजेश झा, माननीय मंत्री सह विधायक प्रतिनिधि धनंजय प्रसाद यादव माननीय बोरियो विधायक प्रतिनिधि सुनील सोरेन, अपर समाहर्ता गोड्डा श्रीमती प्रेमलता मुर्मू, भू -अर्जन पदाधिकारी,गोड्डा रितेश जयसवाल , जिला योजना पदाधिकारी फैजान सरवर.नगर प्रशासक सह सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी आशीष कुमार डीएमएफटी की टीम संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारीगण विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता मौजूद रहे।